{"_id":"696d1394f7353c70420c9420","slug":"maida-dand-road-will-be-made-shiny-with-rs-12-crore-chamba-news-c-88-1-cmb1002-172315-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: मैड़ा-डांड सड़क 12 करोड़ से होगी चकाचक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: मैड़ा-डांड सड़क 12 करोड़ से होगी चकाचक
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 18 Jan 2026 10:49 PM IST
विज्ञापन
सड़क
विज्ञापन
सलूणी (चंबा)। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग ने मैड़ा-डांड सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य को शुरू कर दिया है। 10 किलोमीटर लंबी इस सड़क को चकाचक करने के लिए 12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस दौरान सड़क में डंगे लगाए जाएंगे, टायरिंग होगी और इसे चौड़ा किया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद न केवल वाहन चालक हिचकोले खाने से बचेंगे बल्कि राहगीरों का सफर भी सुगम, सुरक्षित और आरामदायक होगा।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हिमांशु वर्मा ने बताया कि कार्य मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सड़क के सुधारीकरण से ग्राम पंचायत किहार, डांड, स्नूह, सूरी और किलोड़ के लोग प्रत्यक्ष लाभान्वित होंगे। पहले वाहनों चालकों और राहगीरों का गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण सफर मुश्किल था, लेकिन अब सड़क चकाचक होने से समय की बचत होगी।
Trending Videos
इस दौरान सड़क में डंगे लगाए जाएंगे, टायरिंग होगी और इसे चौड़ा किया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद न केवल वाहन चालक हिचकोले खाने से बचेंगे बल्कि राहगीरों का सफर भी सुगम, सुरक्षित और आरामदायक होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हिमांशु वर्मा ने बताया कि कार्य मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सड़क के सुधारीकरण से ग्राम पंचायत किहार, डांड, स्नूह, सूरी और किलोड़ के लोग प्रत्यक्ष लाभान्वित होंगे। पहले वाहनों चालकों और राहगीरों का गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण सफर मुश्किल था, लेकिन अब सड़क चकाचक होने से समय की बचत होगी।