{"_id":"69653fa5788c6853ac01ef9f","slug":"mbbs-trainees-will-march-in-the-republic-day-parade-for-the-first-time-chamba-news-c-88-1-ssml1006-171793-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में कदमताल करेंगे एमबीबीएस प्रशिक्षु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में कदमताल करेंगे एमबीबीएस प्रशिक्षु
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। चौगान में 26 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार एमबीबीएस प्रशिक्षु भाग लेंंगे। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मार्च पास्ट में कदमताल करतीं नजर आएंगी। इससे पहले केवल पुलिस, वन रक्षक, एनसीसी कैडेट्स और वन विभाग के कर्मचारी ही परेड में भाग लेते थे।
बुधवार को उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होने वाले 77वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
समारोह के अंत में विभिन्न प्रतिभागियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समारोह की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐतिहासिक चौगान के साथ शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को समारोह स्थल और मुख्य आयोजन स्थल की सजावट, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित बैठने इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
बुधवार को उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होने वाले 77वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह के अंत में विभिन्न प्रतिभागियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समारोह की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐतिहासिक चौगान के साथ शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को समारोह स्थल और मुख्य आयोजन स्थल की सजावट, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित बैठने इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।