{"_id":"696531d37ee7a2820500cd88","slug":"the-department-swung-into-action-and-began-cleaning-drinking-water-tanks-in-mangala-chamba-news-c-88-1-ssml1006-171826-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: हरकत में आया विभाग, मंगला में पेयजल टैंकों की सफाई शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: हरकत में आया विभाग, मंगला में पेयजल टैंकों की सफाई शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
चंबा के मंगला में सफाई करने के बाद साफ पेयजल टैंक। संवाद
विज्ञापन
चंबा। ग्राम पंचायत मंगला में पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई का कार्य जल शक्ति विभाग ने शुरू कर दिया है। अमर उजाला में टैंकों की खराब स्थिति को लेकर खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद विभाग ने अपने कर्मचारियों को आदेश देकर टैंकों की सफाई करवा दी।
साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से तय दिनांक पर नहीं होता है। विभाग द्वारा वर्ष में बार-बार बरसात से पहले और बाद में टैंकों की सफाई की बातें कही जाती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता। इस वजह से जब अमर उजाला की टीम ने निरीक्षण किया तो खुले टैंकों में धूल, मिट्टी और पेड़ों के पत्ते भरे हुए पाए गए। टैंकों के बाहरी हिस्से की स्थिति भी दयनीय थी, और रंग रोगन लगभग मिट चुका था।
स्थानीय निवासी सुरेश कुमार, चमन सिंह, हंसराज, केवल, होशियार सिंह, देसराज और दीप राज ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों ने टैंकों को खाली करके उनमें जमा धूल-मिट्टी को साफ किया है।
जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोगरा ने बताया कि टैंकों की सफाई कर दी गई है और लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए विभाग पूरे प्रयास कर रहा है।
Trending Videos
साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से तय दिनांक पर नहीं होता है। विभाग द्वारा वर्ष में बार-बार बरसात से पहले और बाद में टैंकों की सफाई की बातें कही जाती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता। इस वजह से जब अमर उजाला की टीम ने निरीक्षण किया तो खुले टैंकों में धूल, मिट्टी और पेड़ों के पत्ते भरे हुए पाए गए। टैंकों के बाहरी हिस्से की स्थिति भी दयनीय थी, और रंग रोगन लगभग मिट चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासी सुरेश कुमार, चमन सिंह, हंसराज, केवल, होशियार सिंह, देसराज और दीप राज ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों ने टैंकों को खाली करके उनमें जमा धूल-मिट्टी को साफ किया है।
जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोगरा ने बताया कि टैंकों की सफाई कर दी गई है और लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए विभाग पूरे प्रयास कर रहा है।