{"_id":"69653d765cfe6d9f1a01e892","slug":"road-construction-becomes-a-puzzle-chamba-news-c-88-1-ssml1006-171821-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: सड़क निर्माण बना पहेली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: सड़क निर्माण बना पहेली
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। परेल के पास रावी नदी के किनारे न तो लोक निर्माण विभाग और न ही पंचायत सड़क का निर्माण करवा रही है तो आखिरकार दो से तीन मशीनें लगाकर सड़क निर्माण करना अब पहेली बन गया है। हैरानी की बात तो यह है कि इसके लिए न तो वन विभाग की अनुमति ली गई है और न ही प्रशासन को इसके बारे में पता है। हालांकि अब अमर उजाला में खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन ने इस मामले की जांच करवाएगा।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस असुरक्षित स्थान पर पेड़ों को काटकर सड़क कैसे और क्यों बनाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज के नए भवन से कटिंग करके यह सड़क बनाई जा रही है। इससे मुख्य सड़क को भी खतरा पैदा हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सर्वे के दौरान पाया कि जहां पर सड़क बनाई जा रही है, वह एरिया बाढ़ग्रस्त है। ऐसे में वहां सड़क बनाना सुरक्षित नहीं होगा।
इसलिए विभाग ने अपने सर्वे में ही सड़क का निर्माण करने से इन्कार कर दिया था। उधर, पंचायत के प्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण को लेकर कहा कि सड़क कोई विभाग बना रहा है, लेकिन इस बारे में उन्हें नहीं पता।
वहीं, वन विभाग भी इस सड़क को बनाने से इन्कार कर रहा है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र, सोभिया राम, जय किशन, रवि कुमार, सूरज और मनीष कुमार ने प्रशासन से इस सड़क को लेकर जांच करवाने की मांग की है। उधर, जब उपायुक्त मुकेश रेपसवाल से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण चला होने की सूचना मिली है। शीघ्र ही इस मामले की जांच करवाई जाएगी।
विभाग इस सड़क को नहीं बना रहा है। जब सर्वे किया गया था तो यह एरिया फ्लड जोन एरिया निकला। ऐसे में विभाग ने इस सड़क को बनाने से इन्कार कर दिया। नितिन महाजन, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग, चंबा
खंड विकास की तरफ से परेल के पास सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। महेश चंद, खंड विकास अधिकारी
सड़क निर्माण के दौरान पेड़ों को गिराया जा रहा है तो टीम को मौके पर भेजेंगे। विभाग ने इसकी अनुमति नहीं दी है। अगर नियम तोड़ने हुए कोई मिला तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। राकेश कुमार, वन अरण्यपाल, चंबा
Trending Videos
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस असुरक्षित स्थान पर पेड़ों को काटकर सड़क कैसे और क्यों बनाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज के नए भवन से कटिंग करके यह सड़क बनाई जा रही है। इससे मुख्य सड़क को भी खतरा पैदा हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सर्वे के दौरान पाया कि जहां पर सड़क बनाई जा रही है, वह एरिया बाढ़ग्रस्त है। ऐसे में वहां सड़क बनाना सुरक्षित नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसलिए विभाग ने अपने सर्वे में ही सड़क का निर्माण करने से इन्कार कर दिया था। उधर, पंचायत के प्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण को लेकर कहा कि सड़क कोई विभाग बना रहा है, लेकिन इस बारे में उन्हें नहीं पता।
वहीं, वन विभाग भी इस सड़क को बनाने से इन्कार कर रहा है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र, सोभिया राम, जय किशन, रवि कुमार, सूरज और मनीष कुमार ने प्रशासन से इस सड़क को लेकर जांच करवाने की मांग की है। उधर, जब उपायुक्त मुकेश रेपसवाल से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण चला होने की सूचना मिली है। शीघ्र ही इस मामले की जांच करवाई जाएगी।
विभाग इस सड़क को नहीं बना रहा है। जब सर्वे किया गया था तो यह एरिया फ्लड जोन एरिया निकला। ऐसे में विभाग ने इस सड़क को बनाने से इन्कार कर दिया। नितिन महाजन, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग, चंबा
खंड विकास की तरफ से परेल के पास सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। महेश चंद, खंड विकास अधिकारी
सड़क निर्माण के दौरान पेड़ों को गिराया जा रहा है तो टीम को मौके पर भेजेंगे। विभाग ने इसकी अनुमति नहीं दी है। अगर नियम तोड़ने हुए कोई मिला तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। राकेश कुमार, वन अरण्यपाल, चंबा