{"_id":"694ad4c9e91a7f23d10184ba","slug":"municipal-council-swings-into-action-pedestrians-will-get-relief-from-filth-chamba-news-c-88-1-ssml1007-170044-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: हरकत में आई नगर परिषद, राहगीरों को गंदगी से मिलेगी निजात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: हरकत में आई नगर परिषद, राहगीरों को गंदगी से मिलेगी निजात
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Tue, 23 Dec 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। मेडिकल काॅलेज से बालू मार्ग पर नाले से बहते गंदे पानी से लोगों को अब निजात मिलेगी। अमर उजाला में ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। इस पर हरकत में आते हुए नगर परिषद ने इस जगह पर डंगा लगाने का काम आरंभ कर दिया है। इससे गंदगी सड़क पर नहीं बहेगी और राहगीरों की राह आसान होगी।
उल्लेखनीय है कि शहर की नालियों का गंदा पानी पक्काटाला मोहल्ला से पानी की निकासी बंद होने के कारण बालू मार्ग पर बह रहा है। इसकी वजह से यहां से गुजरने वाला हर राहगीर परेशान हो रहा है। उधर, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि उक्त स्थान पर डंगा लगाने का कार्य करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Trending Videos
उल्लेखनीय है कि शहर की नालियों का गंदा पानी पक्काटाला मोहल्ला से पानी की निकासी बंद होने के कारण बालू मार्ग पर बह रहा है। इसकी वजह से यहां से गुजरने वाला हर राहगीर परेशान हो रहा है। उधर, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि उक्त स्थान पर डंगा लगाने का कार्य करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन