{"_id":"6925e1939c04c821f20b81a7","slug":"no-bus-goes-directly-to-tanda-medical-college-the-number-of-patients-is-increasing-chamba-news-c-88-1-cmb1002-167496-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: सीधे टांडा मेडिकल कॉलेज नहीं जाती कोई भी बस, मरीजों का बढ़ रहा मर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: सीधे टांडा मेडिकल कॉलेज नहीं जाती कोई भी बस, मरीजों का बढ़ रहा मर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए सीधी बस सेवा नहीं होने के कारण जिले के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टांडा के लिए केवल एक बस उपलब्ध है, जो भंजराडू से चलती है। इससे चंबा मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को शाम के समय कोटी तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है।
अधिकांश यात्रियों को मजबूरन निजी वाहनों, टैक्सियों या महंगे किराये के अन्य साधनों पर निर्भर होना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी संगम कुमार, रविंद्र कुमार, केशव कुमार, सुनील कुमार, दलीप महाजन और अशोक कुमार का कहना है कि जिले से टांडा जैसा बड़ा स्वास्थ्य संस्थान सीधी बस सेवा से न जोड़ना लोगों के साथ अन्याय है।
गंभीर मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों को इलाज के लिए सबसे अधिक दिक्कतें हो रही हैं। कई बार मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने का खतरा भी बढ़ जाता है।
लोगों ने परिवहन निगम और राज्य सरकार से मांग की है कि चंबा मुख्यालय से टांडा तक तुरंत सीधी नई बस सेवा शुरू की जाए। उनका कहना है कि यह बस सेवा न केवल मरीजों बल्कि रोजाना आने-जाने वाले सैकड़ों यात्रियों के लिए भी जीवनरेखा साबित होगी।
वहीं, एचआरटीसी के डीडीएम शूगल सिंह का कहना है कि यह मामला ध्यान में है और इस समस्या के समाधान के लिए उचित प्रयास किए जाएंगे।
Trending Videos
अधिकांश यात्रियों को मजबूरन निजी वाहनों, टैक्सियों या महंगे किराये के अन्य साधनों पर निर्भर होना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी संगम कुमार, रविंद्र कुमार, केशव कुमार, सुनील कुमार, दलीप महाजन और अशोक कुमार का कहना है कि जिले से टांडा जैसा बड़ा स्वास्थ्य संस्थान सीधी बस सेवा से न जोड़ना लोगों के साथ अन्याय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों को इलाज के लिए सबसे अधिक दिक्कतें हो रही हैं। कई बार मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने का खतरा भी बढ़ जाता है।
लोगों ने परिवहन निगम और राज्य सरकार से मांग की है कि चंबा मुख्यालय से टांडा तक तुरंत सीधी नई बस सेवा शुरू की जाए। उनका कहना है कि यह बस सेवा न केवल मरीजों बल्कि रोजाना आने-जाने वाले सैकड़ों यात्रियों के लिए भी जीवनरेखा साबित होगी।
वहीं, एचआरटीसी के डीडीएम शूगल सिंह का कहना है कि यह मामला ध्यान में है और इस समस्या के समाधान के लिए उचित प्रयास किए जाएंगे।