{"_id":"6978f11e5766de40be0f03b6","slug":"people-of-villages-adjoining-jk-will-no-longer-have-to-wander-for-mobile-network-chamba-news-c-88-1-ssml1004-173022-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: मोबाइल नेटवर्क के लिए अब नहीं भटकेंगे जेएंडके से सटे गांवों के लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: मोबाइल नेटवर्क के लिए अब नहीं भटकेंगे जेएंडके से सटे गांवों के लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Tue, 27 Jan 2026 10:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलूणी (चंबा)। जम्मू-कश्मीर के साथ लगते जिले के लंगेरा, भेंठ, प्रियुंगल, मटूण, भुजण और रणनौट गांव के ग्रामीणों और वहां तैनात जवानों को अब मोबाइल पर बात करने के लिए मीलों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। बीएसएनएल प्रबंधन की ओर से अब लंगेरा में स्थापित टावर को चालू करवा दिया है।
अमर उजाला ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब निगम ने हरकत में आते हुए लोगों को राहत प्रदान की है। तीन हजार की आबादी इससे लाभान्वित होगी। जानकारी के अनुसार टावर शुरू न होने के कारण इन गांवों में नेटवर्क नहीं था और लोगों के मोबाइल शोपीस बने हुए थे। वहीं, सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के जवान भी नेटवर्क न होने की समस्या से परेशान थे। अब इन जवानों को भी नेटवर्क की समस्या नहीं आएगी।
वहीं, डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने बताया कि मामला ध्यान में आने पर निगम के अधिकारियों को निर्देश जारी कर टावर को चालू करवा दिया है। उधर, निगम के सहायक अभियंता प्रदीप नाग ने बताया कि अब लोगों को अपनों से बात करने को मीलों सफर तय नहीं करना पड़ेगा।
Trending Videos
अमर उजाला ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब निगम ने हरकत में आते हुए लोगों को राहत प्रदान की है। तीन हजार की आबादी इससे लाभान्वित होगी। जानकारी के अनुसार टावर शुरू न होने के कारण इन गांवों में नेटवर्क नहीं था और लोगों के मोबाइल शोपीस बने हुए थे। वहीं, सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के जवान भी नेटवर्क न होने की समस्या से परेशान थे। अब इन जवानों को भी नेटवर्क की समस्या नहीं आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने बताया कि मामला ध्यान में आने पर निगम के अधिकारियों को निर्देश जारी कर टावर को चालू करवा दिया है। उधर, निगम के सहायक अभियंता प्रदीप नाग ने बताया कि अब लोगों को अपनों से बात करने को मीलों सफर तय नहीं करना पड़ेगा।