{"_id":"695fe5ce3879e886470c3b61","slug":"pickup-falls-into-ditch-three-youths-including-a-minor-die-chamba-news-c-88-1-ssml1004-171456-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: खाई में गिरी पिकअप, नाबालिग समेत तीन युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: खाई में गिरी पिकअप, नाबालिग समेत तीन युवकों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:59 PM IST
विज्ञापन
चंबा-तीसा मार्ग पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी।संवाद
विज्ञापन
चुराह (चंबा)। चंबा-तीसा सड़क पर गुणू नाला के समीप बुधवार रात को पिकअप (कैंपर) के खाई में गिरने से नाबालिग समेत तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मृतकों की पहचान तारो चंद (22) पुत्र जगदीश निवासी गांव दवारी, डाकघर चांजू, थान सिंह उर्फ सन्नी (19) पुत्र लेखराज निवासी गांव सुमरा, डाकघर देहरा तथा बालो (17) पुत्र खेती राम निवासी गांव पुंडरोड़ी, डाकघर चांजू तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में हुई है। वीरवार को पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चंबा से चांजू की ओर जा रही एक कैंपर गाड़ी गुणू नाला के समीप अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयावह रहा कि वाहन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण जैसे-तैसे मौके पर पहुंचे। सबसे बड़ी समस्या घटनास्थल से घायलों को उठाकर सड़क तक लाने की रही।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क तक पहुंचाया। हादसे में एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया।
दो घायलों को वाहन के जरिये मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों घायलों को मृत करार दिया। वीरवार सुबह पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द किए गए। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या वाहन के सड़क से फिसलने को हादसे का कारण माना जा रहा है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेसी नेता यशवंत खन्ना ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उधर, चुराह विधायक हंसराज ने वाहन दुर्घटना को दुखद हादसा बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए संवेदनाएं प्रकट कीं।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चंबा से चांजू की ओर जा रही एक कैंपर गाड़ी गुणू नाला के समीप अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयावह रहा कि वाहन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण जैसे-तैसे मौके पर पहुंचे। सबसे बड़ी समस्या घटनास्थल से घायलों को उठाकर सड़क तक लाने की रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क तक पहुंचाया। हादसे में एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया।
दो घायलों को वाहन के जरिये मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों घायलों को मृत करार दिया। वीरवार सुबह पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द किए गए। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या वाहन के सड़क से फिसलने को हादसे का कारण माना जा रहा है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेसी नेता यशवंत खन्ना ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उधर, चुराह विधायक हंसराज ने वाहन दुर्घटना को दुखद हादसा बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए संवेदनाएं प्रकट कीं।