{"_id":"695fe5924b4df3ae3509e9bf","slug":"seeing-the-encroachment-the-deputy-commissioner-warned-to-remove-the-goods-otherwise-the-administration-will-take-action-chamba-news-c-88-1-ssml1006-171448-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: अतिक्रमण देख उपायुक्त की चेतावनी, हटा लें सामान, नहीं तो चलेगा प्रशासन का डंडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: अतिक्रमण देख उपायुक्त की चेतावनी, हटा लें सामान, नहीं तो चलेगा प्रशासन का डंडा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
चंबा शहर में अतिक्रमण को लेकर निरीक्षण के दौरान प्रशासन की संयुक्त टीम। संवाद
विज्ञापन
चंबा। शहर के मुख्य बाजार में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर अब उपायुक्त मुकेश रेपसवाल खुद फील्ड में उतर आएं। वीरवार को उपायुक्त ने शहर के हालात देखे और अतिक्रमण पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी दुकानदारों से भी कहा कि वे तुंरत अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी और नगर परिषद की कनिष्ठ अभियंता को साथ लेकर पूरे बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों के बाहर नाली के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को लेकर उन्होंने गहरी आपत्ति जाहिर की। साथ ही नगर परिषद को आदेश दिए कि इस हटाने के लिए सख्ती से कार्रवाई अमल में लाएं।
इसके बाद पुलिस की सीटी चौकी के पास दुकानों के बाहर रखे सामान को उन्होंने हटवाया। इसके लिए उन्होंने दुकानदार को भी लताड़ लगाई। हालांकि यह कार्य नगर परिषद और पुलिस का है, लेकिन बार-बार अतिक्रमण की शिकायतें मिलने पर वह स्वयं बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने टैक्सी स्टैंड से लेकर पूरे बाजार की दुकानों का निरीक्षण किया। अधिकतर दुकानों में अतिक्रमण नजर आया। सब्जी मंडी में भी उन्होंने दस्तक दी। इसके अलावा कैफे मार्ग पर कसाकड़ा को जाने वाले पैदल रास्ते पर नशा कर रहे युवाओं पर कार्रवाई करने के लिए भी उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कहा। जब तक उपायुक्त निरीक्षण करने के लिए बाजार में रहे, तब तक दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा है।
Trending Videos
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी और नगर परिषद की कनिष्ठ अभियंता को साथ लेकर पूरे बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों के बाहर नाली के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को लेकर उन्होंने गहरी आपत्ति जाहिर की। साथ ही नगर परिषद को आदेश दिए कि इस हटाने के लिए सख्ती से कार्रवाई अमल में लाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पुलिस की सीटी चौकी के पास दुकानों के बाहर रखे सामान को उन्होंने हटवाया। इसके लिए उन्होंने दुकानदार को भी लताड़ लगाई। हालांकि यह कार्य नगर परिषद और पुलिस का है, लेकिन बार-बार अतिक्रमण की शिकायतें मिलने पर वह स्वयं बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने टैक्सी स्टैंड से लेकर पूरे बाजार की दुकानों का निरीक्षण किया। अधिकतर दुकानों में अतिक्रमण नजर आया। सब्जी मंडी में भी उन्होंने दस्तक दी। इसके अलावा कैफे मार्ग पर कसाकड़ा को जाने वाले पैदल रास्ते पर नशा कर रहे युवाओं पर कार्रवाई करने के लिए भी उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कहा। जब तक उपायुक्त निरीक्षण करने के लिए बाजार में रहे, तब तक दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा है।