{"_id":"6978f2dc2a1486d0a60232bb","slug":"snowfall-and-rain-add-to-problems-685-villages-plunge-into-darkness-chamba-news-c-88-1-ssml1004-173080-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: बर्फबारी और बारिश ने बढ़ाईं दुश्वारियां, 685 गांवों में अंधेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: बर्फबारी और बारिश ने बढ़ाईं दुश्वारियां, 685 गांवों में अंधेरा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Tue, 27 Jan 2026 10:47 PM IST
विज्ञापन
बर्फबारी के बाद पांगी का मनमोहकनजारा। जागरूक पाठक
विज्ञापन
चंबा। जिले में सोमवार रात से जारी बर्फबारी और बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार रात तक मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते जिले में 168 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं, जिससे 685 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। वहीं, भूस्खलन और भारी बर्फबारी के कारण जिले के 67 मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं।
एचआरटीसी प्रबंधन ने एहतियातन 61 रूटों पर बस सेवाएं निलंबित कर दी हैं, जबकि निगम की पांच बसें विभिन्न रूटों पर फंसी हुई हैं। कुछ मार्गों के आंशिक रूप से बहाल होने पर मुख्यालय तक बसों की आवाजाही शुरू की गई है।
पांगी, भरमौर, चुराह और सलूणी के ऊपरी क्षेत्रों के साथ डलहौजी के लक्कड़मंडी और पौलहानी माता मंदिर क्षेत्र और जोत में बर्फबारी से सफेद चादर बिछ गई है। चंबा उपमंडल के छह मार्गों में से दो को बहाल कर दिया गया है। शेष क्षेत्रों में डलहौजी में एक, तीसा में छह, सलूणी में नौ, भरमौर में पांच, पांगी में 41 और भटियात में एक मार्ग अब भी बंद है।
बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। चंबा में दो ट्रांसफार्मर, तीसा में 33 ट्रांसफार्मर, सलूणी में सात, भरमौर में 94 और पांगी में एक ट्रांसफार्मर खराब होने से सैकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए हैं।
उधर, उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि बर्फबारी और बारिश से प्रभावित सेवाओं को सुचारु करने के लिए विभिन्न विभागों की टीमें फील्ड में तैनात कर दी गई हैं और हालात सामान्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
एचआरटीसी प्रबंधन ने एहतियातन 61 रूटों पर बस सेवाएं निलंबित कर दी हैं, जबकि निगम की पांच बसें विभिन्न रूटों पर फंसी हुई हैं। कुछ मार्गों के आंशिक रूप से बहाल होने पर मुख्यालय तक बसों की आवाजाही शुरू की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांगी, भरमौर, चुराह और सलूणी के ऊपरी क्षेत्रों के साथ डलहौजी के लक्कड़मंडी और पौलहानी माता मंदिर क्षेत्र और जोत में बर्फबारी से सफेद चादर बिछ गई है। चंबा उपमंडल के छह मार्गों में से दो को बहाल कर दिया गया है। शेष क्षेत्रों में डलहौजी में एक, तीसा में छह, सलूणी में नौ, भरमौर में पांच, पांगी में 41 और भटियात में एक मार्ग अब भी बंद है।
बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। चंबा में दो ट्रांसफार्मर, तीसा में 33 ट्रांसफार्मर, सलूणी में सात, भरमौर में 94 और पांगी में एक ट्रांसफार्मर खराब होने से सैकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए हैं।
उधर, उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि बर्फबारी और बारिश से प्रभावित सेवाओं को सुचारु करने के लिए विभिन्न विभागों की टीमें फील्ड में तैनात कर दी गई हैं और हालात सामान्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।