{"_id":"68fb48d47b727c38e80e1d64","slug":"cm-sukhu-reaction-sudhir-sharma-post-saying-that-attention-should-not-be-paid-to-comments-made-on-social-media-2025-10-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal CM: सुधीर शर्मा की फेसबुक पोस्ट पर बोले सुक्खू, सोशल मीडिया पर की टिप्पणियों पर नहीं देना चाहिए ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal CM: सुधीर शर्मा की फेसबुक पोस्ट पर बोले सुक्खू, सोशल मीडिया पर की टिप्पणियों पर नहीं देना चाहिए ध्यान
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 24 Oct 2025 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भाजपा नेता सुधीर शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर कहा कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एक दिवसीय बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। मैहरे में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का कांग्रेस नेताओं, स्थानीय जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने बड़सर में 25 करोड़ रुपये की लागत से बने मिनी सचिवालय का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य उप केंद्र बणी का उद्घाटन किया, इसके बाद मुख्यमंत्री ने धनेटा से बड़सर सड़क का सुदृढ़ीकरण और मान खड्ड पर बांध निर्माण का शिलान्यास किया है।
Trending Videos
इस मौके पर बड़सर कांग्रेस के नेता सुभाष ढटवलिया, पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, हिमुडा अध्यक्ष राजेश बन्याल, विनोद लखनपाल सहित कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, विधायक सुरेश कुमार, विधायक कैप्टन रंजीत राणा सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बड़सर में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बने मिनी सचिवालय का उद्घाटन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा के समय में बड़सर विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी हुई है। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है बड़सर मिनी सचिवालय के लिए साढ़े 16 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी है। भाजपा के समय में बड़सर मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए राशि आवंटित नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अगर मिनी सचिवालय के लिए साढ़े 16 करोड़ रुपये की राशि नहीं देती तो आगामी 10 वर्षों तक बड़सर में मिनी सचिवालय तैयार नहीं होता।
सीएम बोले- सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए
वहीं मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा पंचायती चुनाव के टालने के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर पंचायती राज चुनाव की चिंता करना छोड़ दें। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो प्रदेश में आपदा के लिए घोषणा की गई थी पहले उसे पूरा करवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली नवंबर के बाद प्रदेश सरकार अपने स्तर पर प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य करेगी। वहीं भाजपा नेता सुधीर शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
वहीं मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा पंचायती चुनाव के टालने के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर पंचायती राज चुनाव की चिंता करना छोड़ दें। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो प्रदेश में आपदा के लिए घोषणा की गई थी पहले उसे पूरा करवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली नवंबर के बाद प्रदेश सरकार अपने स्तर पर प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य करेगी। वहीं भाजपा नेता सुधीर शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।