सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Dharamshala College case Student dies depression case registered against three students and a professor

धर्मशाला कॉलेज का मामला: डिप्रेशन के बाद छात्रा की मौत, तीन छात्राओं-प्रोफेसर पर रैगिंग एक्ट में केस दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 02 Jan 2026 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Dharamshala College Student Death: हिमाचल प्रदेश में डिप्रेशन में आने के बाद एक छात्रा की मौत हो गई। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने कॉलेज के एक प्रोफेसर और तीन अन्य छात्राओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Dharamshala College case Student dies depression case registered against three students and a professor
डिप्रेशन के बाद छात्रा की मौत - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डिप्रेशन में आने के बाद एक छात्रा की मौत पर परिजनों ने धर्मशाला काॅलेज की तीन छात्राओं और एक प्रोफेसर पर उनकी बेटी से मारपीट, डराने-धमकाने और अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं।

Trending Videos

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धर्मशाला थाने में बीएनएस की धारा 75, 115(2), 3(5) और हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थान (रैगिंग निषेध) अधिनियम 2009 की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी है। मृतक छात्रा के पिता ने शिकायत में कहा है कि उनकी 19 वर्षीय बेटी धर्मशाला कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पिछले साल 18 सितंबर को इसी कॉलेज में पढ़ने वाली 3 छात्राओं ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और उसे डराया-धमकाया। इसके अलावा कॉलेज के एक प्रोफेसर पर उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। आरोप है कि इससे उनकी बेटी मानसिक रूप से भयभीत हो गई और उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

परिजनों के अनुसार उसका विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवाया, लेकिन 26 दिसंबर 2025 को उपचार के दौरान लुधियाना के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि बेटी की गंभीर बीमारी और सदमे की स्थिति के कारण वह पहले पुलिस को सूचना नहीं दे सके। परिजनों ने 20 दिसंबर को सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दी थी। सीएम हेल्पलाइन कार्यालय से मामला जांच के लिए पुलिस थाना धर्मशाला भेजा गया था। पुलिस ने कॉलेज जाकर आरोपी छात्राओं और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ की थी।
 

पुलिस को छात्रा के पिता की शिकायत प्राप्त हुई है। परिजनों की ओर से जिन छात्राओं और प्रोफेसर पर आरोप लगाए गए हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -अशोक रत्न, एसपी कांगड़ा

वर्तमान में कॉलेज की छात्रा नहीं थी
धर्मशाला कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश पठानिया का कहना है कि मृतक छात्रा पिछले वर्ष कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी, लेकिन परीक्षा में असफल हो गई थी। इसके बाद वह द्वितीय वर्ष में दाखिले की मांग कर रही थी। विवि के नियमों के अनुसार किसी भी फेल विद्यार्थी को अगली कक्षा में दाखिला नहीं दिया जा सकता। फेल होने और अगली कक्षा में दाखिला नहीं मिलने से वह डिप्रेशन में थी। कॉलेज प्रशासन को छात्रा के परिजनों ने न तो लिखित और न मौखिक शिकायत दी है। कॉलेज शिक्षकों ने छात्रा के परिजनों पर धमकाने के आरोप लगाए थे, जिसकी मौखिक शिकायत की गई थी।

वहीं, छात्रा की मौत पर नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'कांगड़ा में बिटिया पल्लवी की मृत्यु अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। बिटिया की आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को धैर्य दें। इस मामले में शुरू से पुलिस के लापरवाही की बात सामने आ रही है, जो बहुत शर्मनाक है। अतः पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय-निष्पक्ष जांच होनी'।
 

घटना के विरोध में राजधानी शिमला में प्रदर्शन
इस घटना के विरोध में आज शिमला में जोरदार प्रदर्शन हुआ। रवि कुमार दलित और उनके साथियों ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल पुलिस पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने कुल्लू के सैंज गैंगरेप कांड का भी जिक्र किया, जहां पुलिस ने बिना जांच के पति को जेल में डाल दिया था। उनका कहना है कि दलितों पर अत्याचार के मामलों में पुलिस गंभीर नहीं है।



प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक सभ्य समाज की बात करते हैं, लेकिन पुलिस उनकी भी नहीं सुनती। रवि कुमार दलित ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले की न्यायिक जांच नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे। उनका कहना है कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश है और पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। यह मामला अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने धर्मशाला में कॉलेज छात्रा की मौत पर शोक व्यक्त किया है। पार्टी ने पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश को शिमला में एक ज्ञापन भी दिया जिसमें इस गंभीर मामले की किसी उच्च अधिकारी के द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed