{"_id":"20-41507","slug":"Hamirpur-41507-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"50-100 रुपये ठगने वाला फर्जी आईबी अधिकारी धरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
50-100 रुपये ठगने वाला फर्जी आईबी अधिकारी धरा
Hamirpur
Updated Thu, 24 Jan 2013 05:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नादौन (हमीरपुर)। नादौन में एक युवक को पुलिस जवान से ठगी करना महंगा पड़ गया। पुलिस जवान को जब पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठग को शहर के एक रेडिमेट शॉप से दुकानदार से ठगी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवक कई दिनों से शहर में लोगों से पैसे और सामान आदि ऐंठ रहा था। हद तो तब हो गई जब उसने स्वयं को आईबी अधिकारी बताकर पुलिस जवान से भी 50 रुपये ऐंठ लिए। जब पुलिस जवान को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने युवक को शहर की एक रेडीमेट गार्मेंट्स की दुकान से दुकानदार से ठगी करते रंगे हाथों धरा।युवक कई दिनों से शहर में स्वयं को आईबी का अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। उसने कई दुकानदारों और लोगों को भी शिकार बनाया था। बुधवार को नादौन पुलिस के एक जवान को उसने अपना परिचय देकर स्वयं को आईबी का अधिकारी बताया। अपना पहचान पत्र भी दिखाया। उसने एक पुलिस अधिकारी का हवाला देकर उससे खुले 50 रुपये मांगे। संबंधित पुलिस अधिकारी से पैसे लेने को कहा। पुलिस जवान ने पैसे दे दिए। इसी दौरान संबंधित पुलिस अधिकारी वहां आया तो पुलिस जवान ने आईबी अधिकारी के बारे में पूछा। उसने आईबी अधिकारी के बारे में अनभिज्ञता जताई। तब अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है। इसके बाद पुलिस ने शहर में युवक की तलाश की तो उसे शहर की ही एक रेडिमेट शॉप से पकड़ा गया।
थाना प्रभारी मूल राज ने बताया कि छानबीन की जा रही है। आरोपी के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
युवक कई दिनों से शहर में लोगों से पैसे और सामान आदि ऐंठ रहा था। हद तो तब हो गई जब उसने स्वयं को आईबी अधिकारी बताकर पुलिस जवान से भी 50 रुपये ऐंठ लिए। जब पुलिस जवान को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने युवक को शहर की एक रेडीमेट गार्मेंट्स की दुकान से दुकानदार से ठगी करते रंगे हाथों धरा।युवक कई दिनों से शहर में स्वयं को आईबी का अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। उसने कई दुकानदारों और लोगों को भी शिकार बनाया था। बुधवार को नादौन पुलिस के एक जवान को उसने अपना परिचय देकर स्वयं को आईबी का अधिकारी बताया। अपना पहचान पत्र भी दिखाया। उसने एक पुलिस अधिकारी का हवाला देकर उससे खुले 50 रुपये मांगे। संबंधित पुलिस अधिकारी से पैसे लेने को कहा। पुलिस जवान ने पैसे दे दिए। इसी दौरान संबंधित पुलिस अधिकारी वहां आया तो पुलिस जवान ने आईबी अधिकारी के बारे में पूछा। उसने आईबी अधिकारी के बारे में अनभिज्ञता जताई। तब अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है। इसके बाद पुलिस ने शहर में युवक की तलाश की तो उसे शहर की ही एक रेडिमेट शॉप से पकड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी मूल राज ने बताया कि छानबीन की जा रही है। आरोपी के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।