{"_id":"691f6d48076f7bf0c50fb5cd","slug":"water-stored-in-tyres-poses-risk-of-spreading-dengue-and-malaria-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-174105-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: टायरों में भरे पानी से डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: टायरों में भरे पानी से डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
एचआरटीसी की वर्कशॉप हमीरपुर में रखे हुए टायरों में जमा हुआ पानी । संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडल हमीरपुर की वर्कशॉप में लगे टायरों के ढेर कभी भी महामारी का कारण बन सकते हैं। पिछले लंबे समय से कबाड़ के रूप में लगे टायरों के ढेर डेंगू या मलेरिया जैसी बीमारी के फैलने का कारण बन सकते हैं।
इससे जहां निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता भी सवालों के कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। यहां पर कई कर्मचारी दिन में कार्यरत रहते हैं, जबकि चालकों और परिचालकों का यहां पर आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में यह लापरवाही कर्मियों की सेहत पर भी भारी पड़ सकती है।
एचआरटीसी की कार्यशाला परिसर के साथ ही लगभग 150 से अधिक कबाड़ हो चुके टायरों के ढेर लगे हुए हैं। इन टायरों में जमा हुए बारिश के पानी की निकासी के लिए न तो एचआरटीसी प्रबंधन को चिंता है और न ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने धरातल पर उतरकर इस ओर नजर डाली है।
इस लापरवाही के कारण अगर डेंगू जैसी महामारी फैलती है तो न केवल एचआरटीसी डिपो के कर्मचारी चपेट में आएंगे, बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी इससे अछूते नहीं रहेंगे।
कोट्स :
एचआरटीसी की वर्कशॉप में खराब टायर रखे हुए हैं। शीघ्र ही इनकी नीलामी कर दी जाएगी। अगर इनमें पानी जमा हुआ है तो कर्मचारियों को इनसे पानी निकालने के निर्देश जारी किए जांएगे, ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी फैलने की आशंका न रहे। -राज कुमार, मंडलीय प्रबंधक, एचआरटीसी मंडल हमीरपुर
-- -- -- -- -- -
एचआरटीसी की वर्कशॉप में टायरों में पानी जमा होने का मामला सामने आया है। नवंबर में डेंगू के मामले कम हो गए हैं, लेकिन आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस बारे में कर्मचारियों को निरीक्षण के निर्देश जारी किए जाएंगे। -डॉ. प्रवीण चौधरी, सीएमओ स्वास्थ्य विभाग, हमीरपुर
Trending Videos
इससे जहां निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता भी सवालों के कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। यहां पर कई कर्मचारी दिन में कार्यरत रहते हैं, जबकि चालकों और परिचालकों का यहां पर आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में यह लापरवाही कर्मियों की सेहत पर भी भारी पड़ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एचआरटीसी की कार्यशाला परिसर के साथ ही लगभग 150 से अधिक कबाड़ हो चुके टायरों के ढेर लगे हुए हैं। इन टायरों में जमा हुए बारिश के पानी की निकासी के लिए न तो एचआरटीसी प्रबंधन को चिंता है और न ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने धरातल पर उतरकर इस ओर नजर डाली है।
इस लापरवाही के कारण अगर डेंगू जैसी महामारी फैलती है तो न केवल एचआरटीसी डिपो के कर्मचारी चपेट में आएंगे, बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी इससे अछूते नहीं रहेंगे।
कोट्स :
एचआरटीसी की वर्कशॉप में खराब टायर रखे हुए हैं। शीघ्र ही इनकी नीलामी कर दी जाएगी। अगर इनमें पानी जमा हुआ है तो कर्मचारियों को इनसे पानी निकालने के निर्देश जारी किए जांएगे, ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी फैलने की आशंका न रहे। -राज कुमार, मंडलीय प्रबंधक, एचआरटीसी मंडल हमीरपुर
एचआरटीसी की वर्कशॉप में टायरों में पानी जमा होने का मामला सामने आया है। नवंबर में डेंगू के मामले कम हो गए हैं, लेकिन आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस बारे में कर्मचारियों को निरीक्षण के निर्देश जारी किए जाएंगे। -डॉ. प्रवीण चौधरी, सीएमओ स्वास्थ्य विभाग, हमीरपुर

एचआरटीसी की वर्कशॉप हमीरपुर में रखे हुए टायरों में जमा हुआ पानी । संवाद