{"_id":"691f67c5ca5ea21d0f0f1d57","slug":"golu-gestured-my-mother-is-gone-vikramaditya-said-we-are-here-right-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-174131-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: गोलू ने किया इशारा- मेरी मां चली गई, विक्रमादित्य ने कहा- हम हैं ना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: गोलू ने किया इशारा- मेरी मां चली गई, विक्रमादित्य ने कहा- हम हैं ना
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन
मंत्री विक्रमादित्य सिंह के हाथ मिलाने के बाद ताली बजाकर खुश होता दिव्यांग गोलू। वीडियोग्रैब।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सुजानपुर (हमीरपुर)। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और लगदेवी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सासन गांव में पहुंच रंजना के परिजनों से भी संवेदना प्रकट की।
इस दाैरान विक्रमादित्य रंजना के दिव्यांग बेटे गोलू से पहचान स्कूल में जाकर मिले। मंत्री का गोलू के साथ संवाद सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। शिक्षक चेतना शर्मा गोलू को जब विक्रमादित्य सिंह से मिलवाने के लिए लाईं तो मासूम ने पहले मंत्री के पैर छुए।
वहीं, विक्रमादित्य ने गोलू से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया तो मासूम ने ताली मार दी। दो-तीन दफा ऐसा करने के बाद फिर खुश होकर तालियां बजाने लगा तो विक्रमादित्य सिंह ने भी उसका साथ दिया। फिर गोलू ने इशारा किया कि मेरी मां चली गई, तो मंत्री ने कहा कि हम आपके साथ हैं ना। आपके पिता से भी मुलाकात की है आपकी हरसंभव मदद करेंगे।
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि मृतका रंजना के पति लोक निर्माण विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें नज़दीकी डिवीजन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वह अपने दिव्यांग बच्चे की बेहतर देखभाल कर सकें। इसके अलावा मानवता के आधार पर ड्यूटी के घंटों में छूट देने का निर्णय भी लिया गया है।
इसके बाद मंत्री ने पक्का भरो बाईपास पर निर्माणाधीन बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पिछले पौने तीन वर्षों में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 164 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे किए गए हैं, जबकि 183 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं पर कार्य जारी है।
पीएमजीएसवाई के तहत 44 करोड़ और नाबार्ड व विधायक प्राथमिकता के तहत 39 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं मंजूर की गई हैं। चौरी-रंगड़, जंदड़ू, पुरली, भराईयां दी धार, महेशक्वाल सहित दुर्गम क्षेत्रों की सड़कों के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। विभिन्न सरकारी भवनों पर 63 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने गांव लगदेवी के मैदान के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 15 लाख रुपये का प्रावधान करवाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर विधायक रणजीत राणा, पुष्पेंद्र वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
सुजानपुर (हमीरपुर)। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और लगदेवी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सासन गांव में पहुंच रंजना के परिजनों से भी संवेदना प्रकट की।
इस दाैरान विक्रमादित्य रंजना के दिव्यांग बेटे गोलू से पहचान स्कूल में जाकर मिले। मंत्री का गोलू के साथ संवाद सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। शिक्षक चेतना शर्मा गोलू को जब विक्रमादित्य सिंह से मिलवाने के लिए लाईं तो मासूम ने पहले मंत्री के पैर छुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, विक्रमादित्य ने गोलू से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया तो मासूम ने ताली मार दी। दो-तीन दफा ऐसा करने के बाद फिर खुश होकर तालियां बजाने लगा तो विक्रमादित्य सिंह ने भी उसका साथ दिया। फिर गोलू ने इशारा किया कि मेरी मां चली गई, तो मंत्री ने कहा कि हम आपके साथ हैं ना। आपके पिता से भी मुलाकात की है आपकी हरसंभव मदद करेंगे।
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि मृतका रंजना के पति लोक निर्माण विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें नज़दीकी डिवीजन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वह अपने दिव्यांग बच्चे की बेहतर देखभाल कर सकें। इसके अलावा मानवता के आधार पर ड्यूटी के घंटों में छूट देने का निर्णय भी लिया गया है।
इसके बाद मंत्री ने पक्का भरो बाईपास पर निर्माणाधीन बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पिछले पौने तीन वर्षों में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 164 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे किए गए हैं, जबकि 183 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं पर कार्य जारी है।
पीएमजीएसवाई के तहत 44 करोड़ और नाबार्ड व विधायक प्राथमिकता के तहत 39 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं मंजूर की गई हैं। चौरी-रंगड़, जंदड़ू, पुरली, भराईयां दी धार, महेशक्वाल सहित दुर्गम क्षेत्रों की सड़कों के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। विभिन्न सरकारी भवनों पर 63 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने गांव लगदेवी के मैदान के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 15 लाख रुपये का प्रावधान करवाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर विधायक रणजीत राणा, पुष्पेंद्र वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह के हाथ मिलाने के बाद ताली बजाकर खुश होता दिव्यांग गोलू। वीडियोग्रैब।