{"_id":"691f6cde213a2daac90119fe","slug":"the-team-inspected-the-construction-of-the-bus-stand-in-bhota-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-174156-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: भोटा में बस अड्डे के निर्माण के लिए टीम ने किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: भोटा में बस अड्डे के निर्माण के लिए टीम ने किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भोटा(हमीरपुर)। प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों ने वीरवार को भोटा बस अड्डे के लिए दान दी हुई छह कनाल आठ मरले भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगम के अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
टीम ने भूमि की मौजूद स्थिति व कब्जे को लेकर व्यवस्था जांची। वर्ष 1982 में भोटा के दिवंगत भगीरथ ने बस अड्डे के निर्माण के लिए छह कनाल आठ मरले भूमि दान दी थी। परिवहन निगम हमीरपुर ने दान दी हुई भूमि पर कुछ वर्ष पहले ही चहारदिवारी लगा दी थी, लेकिन अभी तक बस अड्डे का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है।
ऐसे में निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। टीम में परिवहन निगम के डिपो हमीरपुर की तरफ से मंडलीय प्रबंधक राज कुमार पाठक, क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा, राजस्व विभाग की तरफ से कानूनगो भगत राम, पटवारी जुगल किशोर आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
टीम ने भूमि की मौजूद स्थिति व कब्जे को लेकर व्यवस्था जांची। वर्ष 1982 में भोटा के दिवंगत भगीरथ ने बस अड्डे के निर्माण के लिए छह कनाल आठ मरले भूमि दान दी थी। परिवहन निगम हमीरपुर ने दान दी हुई भूमि पर कुछ वर्ष पहले ही चहारदिवारी लगा दी थी, लेकिन अभी तक बस अड्डे का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। टीम में परिवहन निगम के डिपो हमीरपुर की तरफ से मंडलीय प्रबंधक राज कुमार पाठक, क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा, राजस्व विभाग की तरफ से कानूनगो भगत राम, पटवारी जुगल किशोर आदि मौजूद रहे।