{"_id":"691f6c5fa8f7a471cb005b8a","slug":"student-undergoes-free-surgery-after-diagnosis-of-squint-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-174141-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: आंख में भेंगापन की पहचान के बाद छात्र का हुआ निशुल्क ऑपरेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: आंख में भेंगापन की पहचान के बाद छात्र का हुआ निशुल्क ऑपरेशन
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत जन्म से लेकर 18 साल तक के बच्चों की जांच और इलाज मुफ्त में किया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा बड़सर ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमलेरी में एक बच्चे की बाईं आंख में भेंगापन होने की प्रारंभिक पहचान की गई।
पहचान के बाद बच्चे को आगे के उपचार के लिए जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र हमीरपुर भेजा गया। वहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से जांच की गई और आगे पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया, जहां आवश्यक जांचें की गई और जरूरत के अनुसार ऑपरेशन कर दिया गया। अब बच्चे की स्थिति बेहतर है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत नवजात शिशुओं की जांच आयु (0-6 हफ्ते), 6 हफ्ते से लेकर 6 साल तक के बच्चों की जांच आंगनबाड़ियों में तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों और आशा कार्यकर्ता को शामिल किया जाता है।
जिले में इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम की ओर से स्कूलों में और अंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और लक्षण पाए जाने पर आरबीएसके की टीम उन्हें आगे बड़े अस्पताल में भेजती है। आरबीएसके के तहत 30 बीमारियों का फ्री इलाज 0 से 18 साल तक के बच्चों का होता है। इसलिए सभी लोग इस योजना का लाभ उठाएं।
Trending Videos
पहचान के बाद बच्चे को आगे के उपचार के लिए जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र हमीरपुर भेजा गया। वहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से जांच की गई और आगे पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया, जहां आवश्यक जांचें की गई और जरूरत के अनुसार ऑपरेशन कर दिया गया। अब बच्चे की स्थिति बेहतर है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत नवजात शिशुओं की जांच आयु (0-6 हफ्ते), 6 हफ्ते से लेकर 6 साल तक के बच्चों की जांच आंगनबाड़ियों में तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों और आशा कार्यकर्ता को शामिल किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम की ओर से स्कूलों में और अंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और लक्षण पाए जाने पर आरबीएसके की टीम उन्हें आगे बड़े अस्पताल में भेजती है। आरबीएसके के तहत 30 बीमारियों का फ्री इलाज 0 से 18 साल तक के बच्चों का होता है। इसलिए सभी लोग इस योजना का लाभ उठाएं।