{"_id":"6956ce3ae4f2683648094be6","slug":"a-park-worth-rs-20-lakhs-is-ready-in-dhamdiana-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-178807-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: धमड़ियाणा में 20 लाख से पार्क बनकर तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: धमड़ियाणा में 20 लाख से पार्क बनकर तैयार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
धमड़ियाणा पंचायत में बनाया गया शेड। संवाद
विज्ञापन
सुजानपुर(हमीरपुर)। ग्राम पंचायत धमड़ियाणा के रियाह गांव के लोगों को अब आधुनिक पार्क की सुविधा मिलेगी। गांव में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित आधुनिक पार्क बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है।
पार्क का निर्माण 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि से किया गया है, जिसके अंतर्गत शेड सहित अमृत सरोवर, ओपन एयर जिम, और बच्चों के खेलने के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की गई हैं। पंचायत में लोग लंबे समय से पार्क निर्माण की मांग कर रहे थे। अब पंचायत की ओर से निर्माण किया गया है।
20 लाख रुपये से बने इस पार्क को इस तरह डिजाइन किया गया है कि हर आयु वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकें। पार्क में बुजुर्गों के टहलने के लिए पक्की पगडंडी, युवाओं के लिए व्यायाम की सुविधा और बच्चों के लिए सुरक्षित खेल उपकरण लगाए गए हैं। पार्क का मुख्य आकर्षण अमृत सरोवर है, जिसे शेड के साथ विकसित किया गया है।
सरोवर न केवल जल संरक्षण में सहयोग करेगा, बल्कि यह पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी मदद करेगा। सरोवर के चारों ओर बैठने की व्यवस्था की गई है। पार्क में लगाया गया ओपन एयर जिम युवाओं और बुजुर्गों दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा। इसमें वॉकर, साइक्लिंग मशीन, कमर और हाथों के व्यायाम के उपकरण लगाए गए हैं, जिन्हें बिना किसी शुल्क के कोई भी उपयोग कर सकता है।
कोट
पार्क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि यह पार्क लंबे समय तक ग्रामीणों की सेवा कर सके। भविष्य में यहां और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, ताकि पंचायत को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके। -बामदेव, प्रधान, धमड़ियाणा पंचायत
Trending Videos
पार्क का निर्माण 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि से किया गया है, जिसके अंतर्गत शेड सहित अमृत सरोवर, ओपन एयर जिम, और बच्चों के खेलने के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की गई हैं। पंचायत में लोग लंबे समय से पार्क निर्माण की मांग कर रहे थे। अब पंचायत की ओर से निर्माण किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
20 लाख रुपये से बने इस पार्क को इस तरह डिजाइन किया गया है कि हर आयु वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकें। पार्क में बुजुर्गों के टहलने के लिए पक्की पगडंडी, युवाओं के लिए व्यायाम की सुविधा और बच्चों के लिए सुरक्षित खेल उपकरण लगाए गए हैं। पार्क का मुख्य आकर्षण अमृत सरोवर है, जिसे शेड के साथ विकसित किया गया है।
सरोवर न केवल जल संरक्षण में सहयोग करेगा, बल्कि यह पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी मदद करेगा। सरोवर के चारों ओर बैठने की व्यवस्था की गई है। पार्क में लगाया गया ओपन एयर जिम युवाओं और बुजुर्गों दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा। इसमें वॉकर, साइक्लिंग मशीन, कमर और हाथों के व्यायाम के उपकरण लगाए गए हैं, जिन्हें बिना किसी शुल्क के कोई भी उपयोग कर सकता है।
कोट
पार्क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि यह पार्क लंबे समय तक ग्रामीणों की सेवा कर सके। भविष्य में यहां और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, ताकि पंचायत को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके। -बामदेव, प्रधान, धमड़ियाणा पंचायत

धमड़ियाणा पंचायत में बनाया गया शेड। संवाद