{"_id":"6956cea290d2e1cb2504126c","slug":"business-slowed-down-due-to-incomplete-road-construction-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-178820-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सड़क निर्माण पूरा नहीं होने से धीमी पड़ी कारोबार की रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सड़क निर्माण पूरा नहीं होने से धीमी पड़ी कारोबार की रफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:14 AM IST
विज्ञापन
पवन सोनी
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
टौणी देवी (हमीरपुर)। हमीरपुर से सरकाघाट वाया टौणी देवी सड़क निर्माण तीन वर्ष बाद भी पूरा न होने पर कारोबार की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सड़क निर्माण के दौरान उड़ने वाली धूल से दुकान में रखा सामान भी खराब हो रहा है।
इससे दुकानदारों की आजीविका पर असर पड़ रहा है। निर्माण में देरी के चलते लंबे समय से यहां पर मंत्रालय और निर्माण करने वाली कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन भारतीय राजमार्ग एवं सड़क मंत्रालय और कंपनी के अधिकारी जवाब देने से गुरेज कर रहे हैं। हमीरपुर से सरकाघाट टौणी देवी सड़क के विस्तारीकरण का कार्य तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है।
सड़क का निर्माण पूरा न होने से व्यापार ठप हो गया है। हालात यह हैं कि दुकानदार सुबह दुकान तो खोलते हैं, लेकिन रात को बिना कमाई किए ही खाली हाथ घर लौटते हैं। दुकानदारों का कहना है कि दुकान का सामान खराब हो गया है। इससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लोग टौणी देवी बाजार आने के स्थान पर हमीरपुर का रुख कर रहे हैं। अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में उन्हें अपना कारोबार समेटना पड़ेगा। दुकानदारों का कहना है कि सड़क का निर्माण शुरू होने से उम्मीद बंधी थी कि सड़क की हालत सुधरने से कारोबार में वृद्धि होगी, लेकिन यहां पर विपरीत असर पड़ रहा है।
Trending Videos
टौणी देवी (हमीरपुर)। हमीरपुर से सरकाघाट वाया टौणी देवी सड़क निर्माण तीन वर्ष बाद भी पूरा न होने पर कारोबार की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सड़क निर्माण के दौरान उड़ने वाली धूल से दुकान में रखा सामान भी खराब हो रहा है।
इससे दुकानदारों की आजीविका पर असर पड़ रहा है। निर्माण में देरी के चलते लंबे समय से यहां पर मंत्रालय और निर्माण करने वाली कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन भारतीय राजमार्ग एवं सड़क मंत्रालय और कंपनी के अधिकारी जवाब देने से गुरेज कर रहे हैं। हमीरपुर से सरकाघाट टौणी देवी सड़क के विस्तारीकरण का कार्य तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क का निर्माण पूरा न होने से व्यापार ठप हो गया है। हालात यह हैं कि दुकानदार सुबह दुकान तो खोलते हैं, लेकिन रात को बिना कमाई किए ही खाली हाथ घर लौटते हैं। दुकानदारों का कहना है कि दुकान का सामान खराब हो गया है। इससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लोग टौणी देवी बाजार आने के स्थान पर हमीरपुर का रुख कर रहे हैं। अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में उन्हें अपना कारोबार समेटना पड़ेगा। दुकानदारों का कहना है कि सड़क का निर्माण शुरू होने से उम्मीद बंधी थी कि सड़क की हालत सुधरने से कारोबार में वृद्धि होगी, लेकिन यहां पर विपरीत असर पड़ रहा है।

पवन सोनी

पवन सोनी

पवन सोनी