{"_id":"69767739f8d9b0556001acd7","slug":"another-main-supplier-of-chitta-accused-ladi-arrested-from-una-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-181439-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: चिट्टा का एक और मुख्य सप्लायर आरोपी लाडी ऊना से गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: चिट्टा का एक और मुख्य सप्लायर आरोपी लाडी ऊना से गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। सदर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने भोटा में पकड़े चिट्टा तस्करी के आरोपियों की निशानदेही पर एक और मुख्य सप्लायर को देर रात ऊना से गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान संदीप उर्फ लाडी, निवासी गोंदपुर जय चंद, जिला ऊना के रूप में हुई है। आरोपी को रविवार को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 27 तक पुलिस रिमांड दी है।
जानकारी के मुताबिक सदर पुलिस ने 20 जनवरी को भोटा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल को रोककर 13.83 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने सुखविंद्र सिंह, निवासी गोंदपुर, ऊना और साहिल निवासी पठल्यार, हमीरपुर को गिरफ्तार किया था, जो 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर हैं। वहीं, आरोपियों से गहन पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर सदर पुलिस की टीम ने मुख्य सप्लायर संदीप उर्फ लाडी को दबोचा है।
सुखविंद्र सिंह और साहिल हर बार संदीप से चिट्टा लाते थे और हमीरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में बेचते थे। पुलिस अब संदीप की कॉल डिटेल खंगाल रही है। कॉल डिटेल के आधार पर मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Trending Videos
आरोपी की पहचान संदीप उर्फ लाडी, निवासी गोंदपुर जय चंद, जिला ऊना के रूप में हुई है। आरोपी को रविवार को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 27 तक पुलिस रिमांड दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक सदर पुलिस ने 20 जनवरी को भोटा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल को रोककर 13.83 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने सुखविंद्र सिंह, निवासी गोंदपुर, ऊना और साहिल निवासी पठल्यार, हमीरपुर को गिरफ्तार किया था, जो 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर हैं। वहीं, आरोपियों से गहन पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर सदर पुलिस की टीम ने मुख्य सप्लायर संदीप उर्फ लाडी को दबोचा है।
सुखविंद्र सिंह और साहिल हर बार संदीप से चिट्टा लाते थे और हमीरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में बेचते थे। पुलिस अब संदीप की कॉल डिटेल खंगाल रही है। कॉल डिटेल के आधार पर मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।