{"_id":"6976777af8cc970491085df5","slug":"peacock-found-dead-in-kalur-panchayat-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-181441-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: कलूर पंचायत में मृत मिला मोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: कलूर पंचायत में मृत मिला मोर
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:35 AM IST
विज्ञापन
मृत मोर को कब्जे में लेते हुए वन विभाग के अधिकारी। स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
नादौन (हमीरपुर)। थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कलूर पंचायत में रविवार सुबह एक मृत मोर मिलने से सनसनी फैल गई। पंचायत उपप्रधान जोगिंदर सिंह ने बताया कि वह सुबह अन्य युवाओं के साथ जब क्षेत्र में टहल रहे थे, तो उनकी नजर इस मृत पड़े मोर पर पड़ी।
इसके उपरांत उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। कुछ ही समय में मौका पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मृत मोर को कब्जे में ले लिया। इसके बाद हमीरपुर में वन्य प्राणी विभाग परिसर में इसका पोस्टमार्टम करवाया गया।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी बीमारी या संक्रमण के कारण इसकी मौत हुई है। हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। इस संबंध में वन विभाग नादौन के कार्यकारी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद मोर का नियमों के अनुसार संस्कार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Trending Videos
इसके उपरांत उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। कुछ ही समय में मौका पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मृत मोर को कब्जे में ले लिया। इसके बाद हमीरपुर में वन्य प्राणी विभाग परिसर में इसका पोस्टमार्टम करवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी बीमारी या संक्रमण के कारण इसकी मौत हुई है। हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। इस संबंध में वन विभाग नादौन के कार्यकारी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद मोर का नियमों के अनुसार संस्कार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।