{"_id":"6973c873c98d463f3c0d2a44","slug":"based-on-the-contact-of-an-accused-chitta-was-recovered-from-the-house-of-a-youth-in-gagret-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-181238-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: एक आरोपी के संपर्क के आधार पर गगरेट से युवक के घर चिट्टा बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: एक आरोपी के संपर्क के आधार पर गगरेट से युवक के घर चिट्टा बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। सदर थाना के तहत बुधवार को प्रतापनगर और भोटा में 53 ग्राम चिट्टा बरामदगी के मामले में सात आरोपियों को शनिवार को अदालत में दोबारा पेश किया जाएगा। भोटा में 13 ग्राम चिट्टा बरामदगी मामले में पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त पर हमीरपुर और गगरेट थाना पुलिस ने एक और आरोपी को धरा है।
आरोपी मानिक सिंह कौंडल निवासी वार्ड नंबर 13 अम्बोटा तहसील घनारी के घर की तलाशी लेने पर 1.61 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ है। यह युवक भोटा में पकड़े एक आरोपी के संपर्क में था। इसके बाद दोनों जिला की पुलिस के समन्वय से आरोपी मानिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बुधवार को प्रतापनगर में करीब 40 और भोटा 13 ग्राम चिट्टा सदर थाना पुलिस टीम ने बरामद किया था। दोनों ही मामलों में आरोपियों के संपर्कों को खंगाला जा रहा है। एसपी हमीरपुर बलबीर ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर है। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Trending Videos
आरोपी मानिक सिंह कौंडल निवासी वार्ड नंबर 13 अम्बोटा तहसील घनारी के घर की तलाशी लेने पर 1.61 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ है। यह युवक भोटा में पकड़े एक आरोपी के संपर्क में था। इसके बाद दोनों जिला की पुलिस के समन्वय से आरोपी मानिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को प्रतापनगर में करीब 40 और भोटा 13 ग्राम चिट्टा सदर थाना पुलिस टीम ने बरामद किया था। दोनों ही मामलों में आरोपियों के संपर्कों को खंगाला जा रहा है। एसपी हमीरपुर बलबीर ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर है। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।