{"_id":"6973c7f1fc7f3ef46a01e2b9","slug":"due-to-lack-of-proper-drainage-water-is-accumulating-on-the-roads-increasing-the-problems-of-the-people-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-181188-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सही निकासी न होने से सड़क पर जमा हो रहा पानी, लोगों की बढ़ीं दिक्कतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सही निकासी न होने से सड़क पर जमा हो रहा पानी, लोगों की बढ़ीं दिक्कतें
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:41 AM IST
विज्ञापन
मैहरे बड़सर सड़क पर निकासी न होने के कारण सड़क पर जमा पानी। संवाद
विज्ञापन
बड़सर (हमीरपुर)। मैहरे से बड़सर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क एनएच-503 पर बारिश के पानी की सही निकासी न हाेने के कारण पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, हल्की बारिश होते ही इस सड़क पर पानी जमा हो गया। इसका मुख्य कारण सड़क की ढलान का अंदर की ओर होना व बारिश के पानी की सही निकासी के लिए कोई ठोस व्यवस्था न होना है। वाहन चालकों को इससे बचकर निकलना पड़ता है। वहीं, दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इस हिस्से को पार करते नजर आते हैं।
यह स्थिति हर समय किसी बड़े हादसे को दावत देती दिखाई देती है। जलभराव के कारण सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। बच्चों, बुजुर्गों और पैदल जाने वाले राहगीरों और अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तेज रफ्तार वाहनों के गुजरने से पानी के छींटे राहगीरों तक पहुंच जाते हैं।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों में राकेश शर्मा, रतन सिंह, जैसी राम, अरविंद कुमार, लाल चंद, तारा देवी, सुलोचना, कांता, रीना आदि ने कहा कि इस स्थान पर जलभराव की समस्या वर्षों से है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि बारिश के समय सड़क पूरी तरह पानी में डूब जाती है, जिससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।
कोट :
मामला ध्यान में है और इसे लेकर जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क की ढलान को दुरुस्त करना और स्थायी जल निकासी व्यवस्था बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है, ताकि आने वाले समय में इस सड़क पर जलभराव और हादसों का खतरा कम किया जा सके। -डीसी ठाकुर, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बड़सर
Trending Videos
वहीं, हल्की बारिश होते ही इस सड़क पर पानी जमा हो गया। इसका मुख्य कारण सड़क की ढलान का अंदर की ओर होना व बारिश के पानी की सही निकासी के लिए कोई ठोस व्यवस्था न होना है। वाहन चालकों को इससे बचकर निकलना पड़ता है। वहीं, दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इस हिस्से को पार करते नजर आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह स्थिति हर समय किसी बड़े हादसे को दावत देती दिखाई देती है। जलभराव के कारण सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। बच्चों, बुजुर्गों और पैदल जाने वाले राहगीरों और अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तेज रफ्तार वाहनों के गुजरने से पानी के छींटे राहगीरों तक पहुंच जाते हैं।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों में राकेश शर्मा, रतन सिंह, जैसी राम, अरविंद कुमार, लाल चंद, तारा देवी, सुलोचना, कांता, रीना आदि ने कहा कि इस स्थान पर जलभराव की समस्या वर्षों से है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि बारिश के समय सड़क पूरी तरह पानी में डूब जाती है, जिससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।
कोट :
मामला ध्यान में है और इसे लेकर जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क की ढलान को दुरुस्त करना और स्थायी जल निकासी व्यवस्था बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है, ताकि आने वाले समय में इस सड़क पर जलभराव और हादसों का खतरा कम किया जा सके। -डीसी ठाकुर, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बड़सर