{"_id":"6973c9762c64079e570c15a4","slug":"bus-coming-from-kansai-to-hamirpur-breaks-down-in-ubak-passengers-again-troubled-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-181146-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: कंसाई से हमीरपुर आ रही बस उबक में खराब, यात्री फिर परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: कंसाई से हमीरपुर आ रही बस उबक में खराब, यात्री फिर परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस उबक में खराब हो गई। बस खराब होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 15 से 20 मिनट के बाद यात्री अन्य बस में गंतव्य को रवाना हुए।
हमीरपुर डिपो की बस कंसाई से हमीरपुर आ रही थी कि करीब चार बजे उबक में खराब हो गई। चालक-परिचालकों के अनुसार बस में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। उन्होंने बस को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उसके बाद मैकेनिक को बुलाया गया।
वहीं, यात्रियों ने निगम प्रबंधन के प्रति नाराजगी व्यक्त की। यात्रियों ने बताया कि हमीरपुर डिपो की बसें अक्सर खराब हो जाती हैं। इस कारण उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ता है। उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन से मांग की है कि बसों का नियमित रूप से रख-रखाब किया जाए। बेहतर तरीके से मरम्मत के बाद ही बस को रूट पर भेजा जाए।
वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि उबक में बस खराब हो गई थी। बस को ठीक करने के लिए मैकेनिक को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बसों को अच्छी तरह से मरम्मत करने के बाद ही रूट पर भेजा जा रहा है।
Trending Videos
हमीरपुर डिपो की बस कंसाई से हमीरपुर आ रही थी कि करीब चार बजे उबक में खराब हो गई। चालक-परिचालकों के अनुसार बस में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। उन्होंने बस को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उसके बाद मैकेनिक को बुलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, यात्रियों ने निगम प्रबंधन के प्रति नाराजगी व्यक्त की। यात्रियों ने बताया कि हमीरपुर डिपो की बसें अक्सर खराब हो जाती हैं। इस कारण उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ता है। उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन से मांग की है कि बसों का नियमित रूप से रख-रखाब किया जाए। बेहतर तरीके से मरम्मत के बाद ही बस को रूट पर भेजा जाए।
वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि उबक में बस खराब हो गई थी। बस को ठीक करने के लिए मैकेनिक को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बसों को अच्छी तरह से मरम्मत करने के बाद ही रूट पर भेजा जा रहा है।