{"_id":"6973ca21d8f29207960da789","slug":"rain-brings-life-to-crops-farmers-and-gardeners-happy-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-181196-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: बारिश से फसलों को मिली संजीवनी, किसान-बागवान खुश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: बारिश से फसलों को मिली संजीवनी, किसान-बागवान खुश
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
सुरेश कुमार
- फोटो : 1
विज्ञापन
हमीरपुर। लंबे इंतजार के बाद जिले में हुई बारिश से फसलों के साथ-साथ किसानों और बागवानों की उम्मीदों को भी संजीवनी मिल गई है। बीते दो माह से बारिश नहीं होने के कारण किसान काफी मायूस थे।
वहीं, खेतों में नमी की कमी से अब फसल प्रभावित होने लगी थी, जिससे किसान चिंतित थे। वीरवार रात से शुरू हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए बेहतर मानी जा रही है। जिले में करीब 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बिजाई की जाती है।
गौर हो कि बारिश न होने से बागवानों की ओर से सर्दियों में लगाए गए फलदार पौधे भी खराब होना शुरू हो गए थे। बारिश से किसानों को अब बेहतर फसल की उम्मीद जगी है। बारिश गेहूं समेत अन्य फसलों की पैदावार के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इससे न केवल फसल की गुणवत्ता सुधरेगी बल्कि पैदावार बढ़ने की भी संभावना है।
कृषि विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि बारिश गेहूं की फसल के लिए अच्छी होगी। वहीं, बारिश के कारण जिले के पेयजल स्रोत भी पानी से भर जाएंगे। बारिश नहीं होने के कारण पेजयल योजनाओं में पानी की कमी होना शुरू हो गई थी। जिले में करीब 191 पेयजल योजनाएं हैं। इन पेयजल योजनाओं के माध्यम से जल शक्ति विभाग लोगों को पानी उपलब्ध करवाता है।
वहीं, वीरवार रात से हो रही बारिश और आंधी से कई जगह बिजली के तार टूट गए, जिससे आपूर्ति बाधित होने पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बॉक्स
40 से अधिक ट्रांसफार्मर प्रभावित
जहां बारिश किसानों और बागवानों के लिए अच्छी साबित हो रही है, वहीं बिजली उपभोक्ताओं के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है। कई जगह बिजली के तार टूटे हैं। वहीं, 40 से अधिक ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। इस कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि बिजली कर्मी बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे हैं। उपमंडल सुजानपुर के गांव दाड़ला में बीती रात से बिजली आपूर्ति बाधित है। हमीरपुर बाजार, बड़सर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली सेवा बंद है। बिजली बोर्ड हमीरपुर के एसई आशीष कपूर ने बताया कि कुछ ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। बिजली के तार टूटे हैं। जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
बॉक्स
सूखी ठंड से मिलेगी निजात
बारिश के कारण लोगों को सूखी ठंड से निजात मिलेगी। सर्दियों के सीजन की यह पहली बारिश है, जिसका काफी इंतजार किया जा रहा था। सर्दियों में इस बार बारिश नहीं होने के कारण सूखी ठंड ने परेशानी बढ़ा दी थी। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देशराज शर्मा ने बताया कि बारिश से मरीजों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी। अब खांसी, सर्दी-जुकाम जैसी तकलीफों में भी राहत मिलेगी।
दो महीने के बाद बारिश हुई है। बारिश गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी। उम्मीद है कि फसल का उत्पादन अच्छा होगा। -सुरेश कुमार, निवासी भोरंज
खेतों में गेहूं की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई थी। खेतों में नमी कम हो गई थी। बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी आएगी। -अजय कुमार, निवासी भोरंज
सर्दियों में फलदार पौधे लगाए थे, बारिश उनके लिए अच्छी है। कुछ गेहूं लावारिस पशुओं ने नष्ट कर दी और कुछ बारिश न होने से सूखने लगी थी। -धर्म सिंह, निवासी हियोड़
बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे सूखी ठंड से भी निजात मिलेगी। गेहूं के लिए भी बारिश जीवनदायिनी साबित होगी। -प्रवीण कुमार, निवासी कोट लांगसां
बारिश के बाद गेहूं को मिला जीवनदान। संवाद
तूफान से बड़सर में बिजली की तार टूटे। स्रोत : बिजली बोर्ड
Trending Videos
वहीं, खेतों में नमी की कमी से अब फसल प्रभावित होने लगी थी, जिससे किसान चिंतित थे। वीरवार रात से शुरू हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए बेहतर मानी जा रही है। जिले में करीब 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बिजाई की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौर हो कि बारिश न होने से बागवानों की ओर से सर्दियों में लगाए गए फलदार पौधे भी खराब होना शुरू हो गए थे। बारिश से किसानों को अब बेहतर फसल की उम्मीद जगी है। बारिश गेहूं समेत अन्य फसलों की पैदावार के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इससे न केवल फसल की गुणवत्ता सुधरेगी बल्कि पैदावार बढ़ने की भी संभावना है।
कृषि विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि बारिश गेहूं की फसल के लिए अच्छी होगी। वहीं, बारिश के कारण जिले के पेयजल स्रोत भी पानी से भर जाएंगे। बारिश नहीं होने के कारण पेजयल योजनाओं में पानी की कमी होना शुरू हो गई थी। जिले में करीब 191 पेयजल योजनाएं हैं। इन पेयजल योजनाओं के माध्यम से जल शक्ति विभाग लोगों को पानी उपलब्ध करवाता है।
वहीं, वीरवार रात से हो रही बारिश और आंधी से कई जगह बिजली के तार टूट गए, जिससे आपूर्ति बाधित होने पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बॉक्स
40 से अधिक ट्रांसफार्मर प्रभावित
जहां बारिश किसानों और बागवानों के लिए अच्छी साबित हो रही है, वहीं बिजली उपभोक्ताओं के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है। कई जगह बिजली के तार टूटे हैं। वहीं, 40 से अधिक ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। इस कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि बिजली कर्मी बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे हैं। उपमंडल सुजानपुर के गांव दाड़ला में बीती रात से बिजली आपूर्ति बाधित है। हमीरपुर बाजार, बड़सर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली सेवा बंद है। बिजली बोर्ड हमीरपुर के एसई आशीष कपूर ने बताया कि कुछ ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। बिजली के तार टूटे हैं। जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
बॉक्स
सूखी ठंड से मिलेगी निजात
बारिश के कारण लोगों को सूखी ठंड से निजात मिलेगी। सर्दियों के सीजन की यह पहली बारिश है, जिसका काफी इंतजार किया जा रहा था। सर्दियों में इस बार बारिश नहीं होने के कारण सूखी ठंड ने परेशानी बढ़ा दी थी। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देशराज शर्मा ने बताया कि बारिश से मरीजों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी। अब खांसी, सर्दी-जुकाम जैसी तकलीफों में भी राहत मिलेगी।
दो महीने के बाद बारिश हुई है। बारिश गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी। उम्मीद है कि फसल का उत्पादन अच्छा होगा। -सुरेश कुमार, निवासी भोरंज
खेतों में गेहूं की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई थी। खेतों में नमी कम हो गई थी। बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी आएगी। -अजय कुमार, निवासी भोरंज
सर्दियों में फलदार पौधे लगाए थे, बारिश उनके लिए अच्छी है। कुछ गेहूं लावारिस पशुओं ने नष्ट कर दी और कुछ बारिश न होने से सूखने लगी थी। -धर्म सिंह, निवासी हियोड़
बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे सूखी ठंड से भी निजात मिलेगी। गेहूं के लिए भी बारिश जीवनदायिनी साबित होगी। -प्रवीण कुमार, निवासी कोट लांगसां
बारिश के बाद गेहूं को मिला जीवनदान। संवाद
तूफान से बड़सर में बिजली की तार टूटे। स्रोत : बिजली बोर्ड

सुरेश कुमार- फोटो : 1

सुरेश कुमार- फोटो : 1