{"_id":"693ac78ad6a9a68baa0c87c3","slug":"demand-for-pension-updation-pending-for-30-years-joginder-singh-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-176488-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेंशन अपडेशन की मांग 30 वर्षों से लंबित : जोगिंद्र सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पेंशन अपडेशन की मांग 30 वर्षों से लंबित : जोगिंद्र सिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 12 Dec 2025 07:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में पेंशनरों ने की लंबित मांगों को लेकर चर्चा
कहा-आंदोलन के आह्वान पर सहभागिता निभाएंगे हमीरपुर के पेंशनर
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़सर (हमीरपुर)। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन हमीरपुर सर्कल की बैठक मैहरे में हुई। बैठक की अध्यक्षता सर्कल प्रधान जोगिंद्र सिंह ने की। बैठक में पेंशन अपडेशन सहित कई लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में हिमाचल प्रदेश सहायक महासचिव एवं सर्कल सचिव ने संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और पेंशन अपडेशन, हेल्थ इंश्योरेंस तथा स्पेशल पे जैसे प्रमुख मुद्दों की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।
सदस्यों ने बैंक शाखाओं में पेंशनरों के साथ व्यवहार के निम्न स्तर पर चिंता जताते हुए इसे सुधारने की मांग उठाई। सर्कल सचिव जोगिंद्र सिंह ने कहा कि पेंशन अपडेशन की मांग पिछले 30 वर्षों से लंबित है, जिससे पेंशनरों में गहरा असंतोष बढ़ता जा रहा है। यदि केंद्र की ओर से आंदोलन का आह्वान किया गया तो हमीरपुर सर्कल के सदस्य अपनी सहभागिता दिखाएंगे। बैठक में बीआर भारद्वाज, निर्मल सोहारु, रविदत्त शर्मा, पीडी शर्मा, रोशन लाल ठाकुर और विक्रम सिंह पठानिया ने विचार रखे।
Trending Videos
कहा-आंदोलन के आह्वान पर सहभागिता निभाएंगे हमीरपुर के पेंशनर
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़सर (हमीरपुर)। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन हमीरपुर सर्कल की बैठक मैहरे में हुई। बैठक की अध्यक्षता सर्कल प्रधान जोगिंद्र सिंह ने की। बैठक में पेंशन अपडेशन सहित कई लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में हिमाचल प्रदेश सहायक महासचिव एवं सर्कल सचिव ने संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और पेंशन अपडेशन, हेल्थ इंश्योरेंस तथा स्पेशल पे जैसे प्रमुख मुद्दों की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।
सदस्यों ने बैंक शाखाओं में पेंशनरों के साथ व्यवहार के निम्न स्तर पर चिंता जताते हुए इसे सुधारने की मांग उठाई। सर्कल सचिव जोगिंद्र सिंह ने कहा कि पेंशन अपडेशन की मांग पिछले 30 वर्षों से लंबित है, जिससे पेंशनरों में गहरा असंतोष बढ़ता जा रहा है। यदि केंद्र की ओर से आंदोलन का आह्वान किया गया तो हमीरपुर सर्कल के सदस्य अपनी सहभागिता दिखाएंगे। बैठक में बीआर भारद्वाज, निर्मल सोहारु, रविदत्त शर्मा, पीडी शर्मा, रोशन लाल ठाकुर और विक्रम सिंह पठानिया ने विचार रखे।
विज्ञापन
विज्ञापन