{"_id":"6914e2d7f30357b16902773e","slug":"digital-library-started-in-bijhari-school-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-173270-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: बिझड़ी स्कूल में शुरू हुई डिजिटल लाइब्रेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: बिझड़ी स्कूल में शुरू हुई डिजिटल लाइब्रेरी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
बिझड़ी स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ते विद्यार्थी। स्रोत संस्थान
विज्ञापन
बिझड़ी(हमीरपुर)। पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझडी में एक क्लिक पर विद्यार्थी व युवा देश-विदेश की जानकारी ले सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं व विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी शुरू हो गई है।
विद्यार्थी मोबाइल टैबलेट और कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी के साथ सार्वजनिक लाइब्रेरी को भी खोला गया है। इसमें लगभग 60 के करीब युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर बिझड़ी ब्लॉक की लगभग 12 पंचायत के युवाओं व विद्यार्थियों को पठन-पाठन की सुविधा मिल रही है।
इससे पूर्व जिले के किसी भी सरकारी स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा नहीं है। स्कूल प्रशासन ने निदेशालय से बजट की मांग करके निर्माण करवाया है। इससे अब विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। स्कूल प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल प्रशासन और पुस्तकालय प्रभारी रचना पटियाल के प्रयासों से आगामी समय में इसे और बड़े स्तर पर ले जाया जाएगा, ताकि क्षेत्र के और बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओ में सफलता प्राप्त कर सकें।
Trending Videos
विद्यार्थी मोबाइल टैबलेट और कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी के साथ सार्वजनिक लाइब्रेरी को भी खोला गया है। इसमें लगभग 60 के करीब युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर बिझड़ी ब्लॉक की लगभग 12 पंचायत के युवाओं व विद्यार्थियों को पठन-पाठन की सुविधा मिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पूर्व जिले के किसी भी सरकारी स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा नहीं है। स्कूल प्रशासन ने निदेशालय से बजट की मांग करके निर्माण करवाया है। इससे अब विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। स्कूल प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल प्रशासन और पुस्तकालय प्रभारी रचना पटियाल के प्रयासों से आगामी समय में इसे और बड़े स्तर पर ले जाया जाएगा, ताकि क्षेत्र के और बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओ में सफलता प्राप्त कर सकें।