{"_id":"691ccb31aad75ce65602f2bd","slug":"encroachment-and-haphazard-parking-have-increased-the-problems-of-pedestrians-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-173891-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग ने बढ़ाया राहगीरों का मर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग ने बढ़ाया राहगीरों का मर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
नगर परिषद नादौन के तहत सड़क सजी दुकानदारी व खड़े किए गए वाहन। संवाद
विज्ञापन
नादौन (हमीरपुर)। नादौन में दुकानदारों ने नगर परिषद की कार्रवाई का डर न होने के चलते सड़क तक सामान सजा रखा है। एक तरफ जहां अतिक्रमण कर सजाई दुकानदारी ने लोगों की राह कठिन बना दी है, वहीं बेतरतीब खड़े वाहनों ने भी राहगीरों का मर्ज बढ़ा दिया है।
इसके कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में जद्दोजहद करनी पड़ रही है, वहीं राहगीरों को अपना बचाव खुद करना पड़ रहा है। नगर परिषद नादौन की ओर कार्रवाई न किए जाने के कारण दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी धारकों ने आधे से अधिक सड़क पर कब्जा जमाया हुआ है। इससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले करीब दो महीने से अधिकारी धरातल पर नहीं उतरे हैं। वहीं, इसका लाभ दुकानदार उठा रहे हैं। नगर परिषद के अधिकारी केवल चेतावनी देने तक सीमित हैं। शहर के साथ साथ नादौन बाजार में सड़क पर भी लोगों ने दुकानदारी सजाई हुई है। दोपहिया वाहन चालक भी अपने वाहनों को एनएच किनारे बेतरतीब ढंग से लगा रहे हैं, जिससे जाम लगना आम बात हो गई है।
नादौन के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे सामान लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है। इससे बाजार की चौड़ाई कम होने से ग्राहकों व राहगीरों को उक्त स्थल से निकलने में परेशानी झेलनी पड़ती है।
इस संबंधी राहगीरों संजना, अंजना, प्रिया, सुनीता, कामिनी आदि का कहना है कि अतिक्रमण के कारण मुख्य बाजार की सड़कें लगातार संकरी होती जा रही है। बाजार में अतिक्रमण ने लोगों का चलना मुहाल कर दिया है। अतिक्रमण के कारण ग्राहक घंटों तक भीड़ में फंसे रहते हैं। बाहर मुख्य सड़क पर पहुंच कर भी उन्हें जाम से जूझना पड़ता है।
कोट :
नगर परिषद की ओर से ऐसे दुकानदारों के समय-समय पर चालान किए जाते हैं, जिन्होंने अतिक्रमण करके दुकानदारी सजाई हो। अगर कहीं पर दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-रमन कुमार, सचिव, नगर परिषद नादौन
Trending Videos
इसके कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में जद्दोजहद करनी पड़ रही है, वहीं राहगीरों को अपना बचाव खुद करना पड़ रहा है। नगर परिषद नादौन की ओर कार्रवाई न किए जाने के कारण दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी धारकों ने आधे से अधिक सड़क पर कब्जा जमाया हुआ है। इससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले करीब दो महीने से अधिकारी धरातल पर नहीं उतरे हैं। वहीं, इसका लाभ दुकानदार उठा रहे हैं। नगर परिषद के अधिकारी केवल चेतावनी देने तक सीमित हैं। शहर के साथ साथ नादौन बाजार में सड़क पर भी लोगों ने दुकानदारी सजाई हुई है। दोपहिया वाहन चालक भी अपने वाहनों को एनएच किनारे बेतरतीब ढंग से लगा रहे हैं, जिससे जाम लगना आम बात हो गई है।
नादौन के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे सामान लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है। इससे बाजार की चौड़ाई कम होने से ग्राहकों व राहगीरों को उक्त स्थल से निकलने में परेशानी झेलनी पड़ती है।
इस संबंधी राहगीरों संजना, अंजना, प्रिया, सुनीता, कामिनी आदि का कहना है कि अतिक्रमण के कारण मुख्य बाजार की सड़कें लगातार संकरी होती जा रही है। बाजार में अतिक्रमण ने लोगों का चलना मुहाल कर दिया है। अतिक्रमण के कारण ग्राहक घंटों तक भीड़ में फंसे रहते हैं। बाहर मुख्य सड़क पर पहुंच कर भी उन्हें जाम से जूझना पड़ता है।
कोट :
नगर परिषद की ओर से ऐसे दुकानदारों के समय-समय पर चालान किए जाते हैं, जिन्होंने अतिक्रमण करके दुकानदारी सजाई हो। अगर कहीं पर दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-रमन कुमार, सचिव, नगर परिषद नादौन

नगर परिषद नादौन के तहत सड़क सजी दुकानदारी व खड़े किए गए वाहन। संवाद