{"_id":"691ccba73768e9c6500ef051","slug":"police-alert-to-crack-down-on-drug-trafficking-blockades-conducted-to-check-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-173956-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: नशा तस्करी पर शिकंजा कसने को पुलिस अलर्ट, नाकेबंदी कर की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: नशा तस्करी पर शिकंजा कसने को पुलिस अलर्ट, नाकेबंदी कर की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
पुलिस थाना नादौन के तहत नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कांगड़ा सीमा पर समीप चैकिंग करते हुए पु
- फोटो : 1
विज्ञापन
नादौन (हमीरपुर)। नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए खाकी मैदान में उतर गई है। इसी कड़ी में सोमवार रात को थाना नादौन की टीम ने ऊना, हमीरपुर व कांगड़ा की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है।
पुलिस कर्मी बाहरी राज्यों से आने वाली बसों सहित हर वाहन की बारीकी से जांच कर रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति या वाहन चालक नशीले पदार्थों की तस्करी न कर सके। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल को चिट्टा मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी है।
दिल्ली हमले के बाद देशभर में अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की भी पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। नादौन पुलिस कांगड़ा सीमा और धनेटा के पास ऊना जिले की सीमाओं पर नाके लगाकर गहनता से आवागमन करने वाले लोगों व वाहनों की चेकिंग कर रही है।
थाना प्रभारी नादौन निर्मल ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों जिलों की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है। रात को बाहरी राज्यों सहित अन्य आने-जाने वाले वाहनों की छानबीन की जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति या वाहन चालक नशीले पदार्थो की तस्करी न कर सके। इसके साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
Trending Videos
पुलिस कर्मी बाहरी राज्यों से आने वाली बसों सहित हर वाहन की बारीकी से जांच कर रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति या वाहन चालक नशीले पदार्थों की तस्करी न कर सके। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल को चिट्टा मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली हमले के बाद देशभर में अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की भी पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। नादौन पुलिस कांगड़ा सीमा और धनेटा के पास ऊना जिले की सीमाओं पर नाके लगाकर गहनता से आवागमन करने वाले लोगों व वाहनों की चेकिंग कर रही है।
थाना प्रभारी नादौन निर्मल ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों जिलों की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है। रात को बाहरी राज्यों सहित अन्य आने-जाने वाले वाहनों की छानबीन की जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति या वाहन चालक नशीले पदार्थो की तस्करी न कर सके। इसके साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।