{"_id":"6914e362b27fc4e22a02543b","slug":"extortion-on-social-media-in-the-name-of-helping-golu-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-173293-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: गोलू को मदद दिलाने के नाम पर सोशल मीडिया पर उगाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: गोलू को मदद दिलाने के नाम पर सोशल मीडिया पर उगाही
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। रंजना हत्याकांड मामले में परिवार की मदद के नाम पर सोशल मीडिया में फर्जी पोस्ट कर पैसों की उगाही का मामला सामने आया है। पुलिस थाना सदर हमीरपुर में पहचान संस्था सलासी की अध्यक्ष चेतना शर्मा ने लिखित में शिकायत दी है कि गोलू का फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर प्रसारित कर फर्जी तरीके से उगाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में एक यूजर ने फर्जी पोस्ट डाली है, जिसमें क्यूआर कोड लगाकर लोगों से आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की अपील की है। इस पोस्ट को अधिक विश्वसनीय दिखाने के उद्देश्य से गोलू और शिकायतकर्ता चेतना शर्मा की एक तस्वीर का भी दुरुपयोग उक्त अज्ञात हैंडलर के द्वारा किया गया है।
चेतना का कहना है कि यह बैंक खाते की डिटेल गोलू के परिवार की नहीं है। कुछ लोगों की फोन कॉल आई थी, जिन्होंने इस क्यूआर कोड में पैसे भी डाले हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह से पैसा ऑनलाइन किसी के भी खाते में न डाले। परिवार से मिलकर ही कोई मदद का निर्णय लें।
ऑनलाइन लोग फर्जी तरीके से ठगी का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में संबंधित बैंक खाते की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। चेतना के अनुसार एचएनएम क्रिएटिव सॉल्यूशन नाम के हैंडल पर फेसबुक पर यह फर्जी पोस्ट उगाही के लिए डाली गई है।
एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने कहा कि जिला पुलिस हमीरपुर आम जनता से अनुरोध करती है कि ऐसे किसी भी फर्जी लिंक या पोस्ट के माध्यम से धनराशि का भुगतान न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस थाना सदर हमीरपुर के मोबाइल नंबर 7876916805 पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर जानकारी साझा कर सकते हैं।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में एक यूजर ने फर्जी पोस्ट डाली है, जिसमें क्यूआर कोड लगाकर लोगों से आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की अपील की है। इस पोस्ट को अधिक विश्वसनीय दिखाने के उद्देश्य से गोलू और शिकायतकर्ता चेतना शर्मा की एक तस्वीर का भी दुरुपयोग उक्त अज्ञात हैंडलर के द्वारा किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चेतना का कहना है कि यह बैंक खाते की डिटेल गोलू के परिवार की नहीं है। कुछ लोगों की फोन कॉल आई थी, जिन्होंने इस क्यूआर कोड में पैसे भी डाले हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह से पैसा ऑनलाइन किसी के भी खाते में न डाले। परिवार से मिलकर ही कोई मदद का निर्णय लें।
ऑनलाइन लोग फर्जी तरीके से ठगी का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में संबंधित बैंक खाते की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। चेतना के अनुसार एचएनएम क्रिएटिव सॉल्यूशन नाम के हैंडल पर फेसबुक पर यह फर्जी पोस्ट उगाही के लिए डाली गई है।
एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने कहा कि जिला पुलिस हमीरपुर आम जनता से अनुरोध करती है कि ऐसे किसी भी फर्जी लिंक या पोस्ट के माध्यम से धनराशि का भुगतान न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस थाना सदर हमीरपुर के मोबाइल नंबर 7876916805 पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर जानकारी साझा कर सकते हैं।