{"_id":"697675f239fea5cf10046304","slug":"mla-honored-ex-servicemen-in-swahal-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-181414-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: स्वाहल में विधायक ने सम्मानित किए पूर्व सैनिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: स्वाहल में विधायक ने सम्मानित किए पूर्व सैनिक
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
स्वाहल पंचायत में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते विधायक आशीष शर्
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। ग्राम पंचायत स्वाहल में रविवार को पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सदर विधायक आशीष शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने अपनी ओर से पंचायत के 78 पूर्व सैनिकों, सैनिक परिवारों, पंचायत के महिला मंडलों और बूथ कमेटी को सम्मानित किया।
विधायक आशीष शर्मा ने कहा यहां जो पूर्व सैनिक विराजमान हैं, उन्होंने अपनी जवानी सरहदों पर देश रक्षा में व्यतीत की है। सरहद पर सैनिक अपनी सेवा देता है तभी पूरा देश चैन की नींद सोता है। उन्होंने कहा कि सैनिकों का कर्ज कभी भी नहीं उतारा जा सकता है। आज केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सैनिकों और सरहद को बुलंद किया है।
अब दुश्मन सरहद पार करने से पहले सौ बार सोचते हैं। सशक्त नेतृत्व के चलते आज देश की सैन्य शक्ति सुदृढ़ हुई है। विधायक ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें इन पूर्व सैनिकों, सैनिक परिवारों को सम्मानित करने और उनका आशीर्वाद लेने का मौका मिला। आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ स्तर पर इस तरह के सैनिक समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी स्वाति जार भी मौजूद रही। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह, महामंत्री अश्वनी शर्मा एवं प्रमोद पटियाल, ग्राम केंद्र अध्यक्ष ओंकार, बूथ अध्यक्ष दिनेश, बीडीसी चेयरमैन रीना देवी, पंचायत प्रधान प्रीतम चंद, कमलेश परमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
हमीरपुर। ग्राम पंचायत स्वाहल में रविवार को पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सदर विधायक आशीष शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने अपनी ओर से पंचायत के 78 पूर्व सैनिकों, सैनिक परिवारों, पंचायत के महिला मंडलों और बूथ कमेटी को सम्मानित किया।
विधायक आशीष शर्मा ने कहा यहां जो पूर्व सैनिक विराजमान हैं, उन्होंने अपनी जवानी सरहदों पर देश रक्षा में व्यतीत की है। सरहद पर सैनिक अपनी सेवा देता है तभी पूरा देश चैन की नींद सोता है। उन्होंने कहा कि सैनिकों का कर्ज कभी भी नहीं उतारा जा सकता है। आज केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सैनिकों और सरहद को बुलंद किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब दुश्मन सरहद पार करने से पहले सौ बार सोचते हैं। सशक्त नेतृत्व के चलते आज देश की सैन्य शक्ति सुदृढ़ हुई है। विधायक ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें इन पूर्व सैनिकों, सैनिक परिवारों को सम्मानित करने और उनका आशीर्वाद लेने का मौका मिला। आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ स्तर पर इस तरह के सैनिक समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी स्वाति जार भी मौजूद रही। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह, महामंत्री अश्वनी शर्मा एवं प्रमोद पटियाल, ग्राम केंद्र अध्यक्ष ओंकार, बूथ अध्यक्ष दिनेश, बीडीसी चेयरमैन रीना देवी, पंचायत प्रधान प्रीतम चंद, कमलेश परमार सहित अन्य मौजूद रहे।