सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   Six cadets of the college will participate in the 10-day training

Hamirpur (Himachal) News: 10 दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेंगे महाविद्यालय के छह कैडेट्स

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Sun, 14 Sep 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुजानपुर (हमीरपुर)। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर के एनसीसी कैडेट्स 15 से 26 सितंबर तक बिलासपुर जिले में होने वाले नौकायन शिविर में भाग लेंगे। 10 दिवसीय शिविर में कैडेट्स अनुशासन, साहस, टीम भावना और जलक्रीड़ा कौशल के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
loader
Trending Videos

महाविद्यालय से छह कैडेट्स शिविर में भाग लेंगे। इनमें पेटी ऑफिसर कैडेट सोनिया, पेटी ऑफिसर कैडेट दीपक, कैडेट कृतिका, कैडेट सचिन, कैडेट निशांत तथा कैडेट तनिष शामिल हैं। शिविर के दौरान कैडेट्स को नौकायन की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में जल पर नाव संचालन, संतुलन बनाए रखना, आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेना तथा सामूहिक कार्य जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके अलावा उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए विभिन्न व्यायाम और बाहरी अभ्यास भी करवाए जाएंगे। शिविर का उद्देश्य कैडेट्स में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और देश सेवा की भावना को और अधिक प्रबल करना है। महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा की प्राचार्य डॉ. विभा ठाकुर तथा एसोसिएट एनसीसी अधिकारी प्रो. राजेश खरवाल ने कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि महाविद्यालय के ये कैडेट्स शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और संस्थान का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विभा ठाकुर ने की। कार्यक्रम में प्रवक्ता प्रो. राजेश खरवाल, प्रो. आशु, प्रो. बनिता तथा प्रो. मितुल भी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed