{"_id":"6914c6a9669338bb8a06f12f","slug":"tarring-work-begins-on-kais-kotadhar-road-will-be-completed-at-a-cost-of-rs-55-lakh-hamirpur-hp-news-c-89-1-ssml1012-161470-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: काईस-कोटाधार सड़क पर शुरू हुई टारिंग, 55 लाख की लागत से होगी चकाचक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: काईस-कोटाधार सड़क पर शुरू हुई टारिंग, 55 लाख की लागत से होगी चकाचक
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 13 Nov 2025 08:10 AM IST
विज्ञापन
काईस-कोटाधार सड़क में हो रही टारिंग। संवाद
विज्ञापन
कुल्लू। काईस-कोटाधार सड़क पर अब लोगों को गड्ढ़ों से निजात मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क की टारिंग का कार्य शुरू कर दिया है। लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबे हिस्से में टारिंग की जाएगी, जिस पर 55 लाख रुपये की लागत आएगी। सड़क की कुल लंबाई 13 किलोमीटर है, जिसमें दो से साढ़े पांच किलोमीटर के हिस्से पर यह कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि आपदा के बाद काईस-कोटाधार सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी। बिष्टबेहड़ क्षेत्र में भूस्खलन के कारण बसों की आवाजाही भी ठप हो गई थी। इस सड़क से दो पंचायतों की सैकड़ों की आबादी जुड़ी हुई है। अब टारिंग का कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
नग्गर खंड पंचायत समिति अध्यक्ष खेख राम ठाकुर ने बताया कि सड़क में टारिंग शुरू हो गई है, जिससे अब वाहन गड्ढ़ों में हिचकोले नहीं खाएंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पवन कायथ ने कहा कि वार्षिक रखरखाव योजना के तहत सड़क की टारिंग के लिए बजट स्वीकृत हुआ है और जल्द ही कार्य पूरा कर सड़क को चकाचक बनाया जाएगा।
Trending Videos
गौरतलब है कि आपदा के बाद काईस-कोटाधार सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी। बिष्टबेहड़ क्षेत्र में भूस्खलन के कारण बसों की आवाजाही भी ठप हो गई थी। इस सड़क से दो पंचायतों की सैकड़ों की आबादी जुड़ी हुई है। अब टारिंग का कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नग्गर खंड पंचायत समिति अध्यक्ष खेख राम ठाकुर ने बताया कि सड़क में टारिंग शुरू हो गई है, जिससे अब वाहन गड्ढ़ों में हिचकोले नहीं खाएंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पवन कायथ ने कहा कि वार्षिक रखरखाव योजना के तहत सड़क की टारिंग के लिए बजट स्वीकृत हुआ है और जल्द ही कार्य पूरा कर सड़क को चकाचक बनाया जाएगा।