{"_id":"690a5c1110a9340ca70a2fd6","slug":"the-office-of-the-labour-welfare-board-will-soon-open-in-bhoranj-suresh-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-172327-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"भोरंज में भी जल्द ही खुलेगा कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यालय : सुरेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भोरंज में भी जल्द ही खुलेगा कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यालय : सुरेश
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 05 Nov 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
मिनी सचिवालय परिसर भोरंज में आयोजित कार्यक्रम में कामगारों को इंडक्शन हीटर बांटने के दौरान भोरं
विज्ञापन
भोरंज, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से मंगलवार को भोरंज मिनी सचिवालय परिसर में जागरूकता शिविर एवं सामान वितरण समारोह में विधायक सुरेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि भोरंज में अतिशीघ्र कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यालय खोल दिया जाएगा। वहीं, समारोह में बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर भी उपस्थित रहे और इस दौरान लगभग 480 कामगारों को इंडक्शन हीटर प्रदान किए गए।
इस अवसर पर बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार बोर्ड की सभी 14 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र कामगारों तक पहुंचाने के लिए वह कृतसंकल्प हैं और इसके लिए वह हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।
भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि इस समय क्षेत्र में 550 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य जारी हैं। यहां सभी मुख्य सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है तथा 25 नए एंबुलेंस रोड बनाए जा रहे हैं। क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए 47 करोड़ रुपये की योजना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। पट्टा-कड़ोहता क्षेत्र के लिए 93 करोड़ की पेयजल योजना मंजूर की गई है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड में पंजीकृत कामगारों और उनके बच्चों के कल्याण एवं उनकी हर आवश्यक जरूरतों जैसे- शिक्षा, आवास, रोजगार और विवाह इत्यादि के लिए वित्तीय मदद का प्रावधान किया गया है। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र श्रमिकों को अपना पंजीकरण अवश्य करवाना चाहिए।
एसडीएम शशिपाल शर्मा, बीडीसी सदस्य बीना देवी, कंजयाण के प्रधान संजीव चौहान, दीप चंद, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि भोरंज में अतिशीघ्र कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यालय खोल दिया जाएगा। वहीं, समारोह में बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर भी उपस्थित रहे और इस दौरान लगभग 480 कामगारों को इंडक्शन हीटर प्रदान किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार बोर्ड की सभी 14 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र कामगारों तक पहुंचाने के लिए वह कृतसंकल्प हैं और इसके लिए वह हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।
भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि इस समय क्षेत्र में 550 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य जारी हैं। यहां सभी मुख्य सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है तथा 25 नए एंबुलेंस रोड बनाए जा रहे हैं। क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए 47 करोड़ रुपये की योजना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। पट्टा-कड़ोहता क्षेत्र के लिए 93 करोड़ की पेयजल योजना मंजूर की गई है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड में पंजीकृत कामगारों और उनके बच्चों के कल्याण एवं उनकी हर आवश्यक जरूरतों जैसे- शिक्षा, आवास, रोजगार और विवाह इत्यादि के लिए वित्तीय मदद का प्रावधान किया गया है। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र श्रमिकों को अपना पंजीकरण अवश्य करवाना चाहिए।
एसडीएम शशिपाल शर्मा, बीडीसी सदस्य बीना देवी, कंजयाण के प्रधान संजीव चौहान, दीप चंद, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।