Hamirpur News: अमनेड़ में एक साथ जली दुनी चंद और रघुवीर की चिताएं, टियाले दा घट में पैराफिट से टकराई थी कार
जिला हमीरपुर के टियाले दा घट में हुए कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। अमनेड़ में मंगलवार को दुनी चंद और रघुवीर सिंह की चिताएं एक साथ जलीं। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
अमनेड़ गांव में खुशियों के रंगों में डूबी शाम मातम में बदल गई। बेटी के ससुराल से लौटते वक्त सोमवार देर शाम टियाले दा घट में हुए हादसे ने परिवार समेत पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
गाड़ी में सवार दुनी चंद (89) और उनके रिश्तेदार रघुवीर सिंह (60) की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। अमनेड़ में मंगलवार को दुनी चंद और रघुवीर सिंह की चिताएं एक साथ जलीं। इस दौरान गांव में माहौल गमगीन रहा। दुनी चंद के घर से पोती की शादी का टेंट भी अभी उतरा नहीं था और मौत के काले साये ने घर को घेर लिया।
अमनेड़ निवासी दुनी चंद अपने बेटे अनिल कुमार, बेटियों सुदेश कुमारी और अनीता राणा, दामाद प्यार चंद व रिश्तेदार रघुवीर सिंह के साथ बेटी के ससुराल गए थे। बेटी की बारात सोमवार सुबह लौटी थी और उसके बाद शादी में शामिल होने के लिए दुनीचंद परिवार सहित धंगोटा गए थे।
वहीं, लौटते समय टियाले दा घट के पास उनकी टाटा बोल्ट कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दुनी चंद और रघुवीर सिंह ने दम तोड़ दिया।
वहीं, अन्य चारों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। सोमवार देर शाम हादसे की खबर मिलते ही अमनेड़ गांव में कोहराम मच गया। मंगलवार को दुनी चंद और रघुवीर सिंह का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
गांव में मातम का माहौल है। दुख ही इस घड़ी में सभी गांव वाले पीड़ित परिवार के साथ हैं। चारों घायल गंभीर है। ईश्वर से कामना है कि वह जल्द ठीक हों। -पवन धीमान, ग्राम पंचायत, ताल