सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur pyres of Duni Chand and Raghuveer burned together in Amned car collided with parapet in Tiale da Ghat

Hamirpur News: अमनेड़ में एक साथ जली दुनी चंद और रघुवीर की चिताएं, टियाले दा घट में पैराफिट से टकराई थी कार

हेमराज शर्मा, ताल (हमीरपुर)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 05 Nov 2025 06:00 AM IST
सार

जिला हमीरपुर के टियाले दा घट में हुए कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। अमनेड़ में मंगलवार को दुनी चंद और रघुवीर सिंह की चिताएं एक साथ जलीं। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Hamirpur pyres of Duni Chand and Raghuveer burned together in Amned car collided with parapet in Tiale da Ghat
अमनेड़ में एक साथ जलीं दो चिताएं। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमनेड़ गांव में खुशियों के रंगों में डूबी शाम मातम में बदल गई। बेटी के ससुराल से लौटते वक्त सोमवार देर शाम टियाले दा घट में हुए हादसे ने परिवार समेत पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

Trending Videos

गाड़ी में सवार दुनी चंद (89) और उनके रिश्तेदार रघुवीर सिंह (60) की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। अमनेड़ में मंगलवार को दुनी चंद और रघुवीर सिंह की चिताएं एक साथ जलीं। इस दौरान गांव में माहौल गमगीन रहा। दुनी चंद के घर से पोती की शादी का टेंट भी अभी उतरा नहीं था और मौत के काले साये ने घर को घेर लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

अमनेड़ निवासी दुनी चंद अपने बेटे अनिल कुमार, बेटियों सुदेश कुमारी और अनीता राणा, दामाद प्यार चंद व रिश्तेदार रघुवीर सिंह के साथ बेटी के ससुराल गए थे। बेटी की बारात सोमवार सुबह लौटी थी और उसके बाद शादी में शामिल होने के लिए दुनीचंद परिवार सहित धंगोटा गए थे।

वहीं, लौटते समय टियाले दा घट के पास उनकी टाटा बोल्ट कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दुनी चंद और रघुवीर सिंह ने दम तोड़ दिया।

वहीं, अन्य चारों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। सोमवार देर शाम हादसे की खबर मिलते ही अमनेड़ गांव में कोहराम मच गया। मंगलवार को दुनी चंद और रघुवीर सिंह का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव में मातम का माहौल है। दुख ही इस घड़ी में सभी गांव वाले पीड़ित परिवार के साथ हैं। चारों घायल गंभीर है। ईश्वर से कामना है कि वह जल्द ठीक हों। -पवन धीमान, ग्राम पंचायत, ताल
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed