{"_id":"6851802e56d83017690c7558","slug":"himachal-application-process-for-286-phd-seats-starts-tomorrow-admission-will-be-given-on-the-basis-of-jrf-net-2025-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: पीएचडी की 286 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से, जेआरएफ-नेट स्कोर पर मिलेगा प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: पीएचडी की 286 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से, जेआरएफ-नेट स्कोर पर मिलेगा प्रवेश
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 17 Jun 2025 08:18 PM IST
विज्ञापन
सार
HPU Shimla: एचपीयू के अलग-अलग विभागों में इस बार पीएचडी की 286 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एचपीयू ने पीएचडी में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

एचपीयू शिमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में पीएचडी में दाखिले के लिए 19 जून से आवेदन लिए जाएंगे। एचपीयू के अलग-अलग विभागों में इस बार पीएचडी की 286 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यूजीसी के नए नियमों के तहत इन सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी बल्कि जेआरएफ और नेट स्कोर के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

Trending Videos
एचपीयू ने पीएचडी में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। पीएचडी की अलग-अलग विभागों में 286 सीट को भरने के लिए 19 से 31 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। एचपीयू के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने पीएचडी प्रवेश शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि हर विभाग की सीटें अलग-अलग अधिसूचित की गई हैं। हर विभाग में सुपरन्यूमेरी कोटे की सीटें अलग से तय की गई हैं। इसके तहत विवि के कर्मचारियों, शिक्षकों, कॉलेज टीचर्स, विदेशी छात्रों के लिए भी सीटें अलग से रखी गई हैं। विश्वविद्यालय में हाल ही में पीएचडी में प्रवेश के लिए नए नियम लागू किए हैं। इसके तहत जेआरएफ और नेट पास छात्र ही पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एचपीयू की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक रसायन विज्ञान में 15, गणित में 24, भौतिक विज्ञान में 9, कंप्यूटर साइंस में 9, बायोसाइंस में 13, बायोटेक्नोलॉजी में 10, माइक्रोबायोलॉजी में 2, पर्यावरण विज्ञान में 2 सीटें, फॉरेंसिक साइंस में 10, अंग्रेजी विभाग में 19, हिंदी में 15, अर्थशास्त्र में 7, पत्रकारिता में 10, मनोविज्ञान में 2, लोक प्रशासन में 16, इतिहास में 7, राजनीतिक विज्ञान में 11, समाजशास्त्र में 1, जियोग्राफी में 7, योगा में 1, विधि विभाग में 22, वाणिज्य में 5, वोकेशनल स्टडीज में 8, प्रबंधन विभाग में 22, शिक्षा विभाग में 9, शारीरिक शिक्षा विभाग में 13, विजुअल आर्ट में 3 और ग्रामीण विभाग में पीएचडी की 5 सीटें भरी जाएंगी।