{"_id":"67e2d66a68628794bd0d9e25","slug":"himachal-assembly-budget-session-jairam-and-sukhu-allegations-of-protecting-mining-mafia-2025-03-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: खनन माफिया के संरक्षण के आरोपों पर जयराम-सुक्खू के बीच चले शब्द बाण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: खनन माफिया के संरक्षण के आरोपों पर जयराम-सुक्खू के बीच चले शब्द बाण
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 25 Mar 2025 09:44 PM IST
सार
मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद सदन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के खनन माफिया को लेकर खूब बहस हुई। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू/नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
खनन माफिया को संरक्षण के आरोपों पर मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद सदन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच खूब शब्दबाण चले। नेता प्रतिपक्ष ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के माध्यम से नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा द्वारा खनन पट्टे के रिकॉर्ड से संबंधित सवाल के जवाब का मामला उठाया।
Trending Videos
जयराम ने किस व्यक्ति को कौन से वर्ष में खनन लीज दी गई इसे लेकर उन्होंने सदन में पूरी सूची पढ़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी लीज रिनुअल कांग्रेस सरकार के समय ही हुआ है। विधानसभा सदस्यों की ओर से पूछे सवालों के उत्तर अधिकारी तोड़ मरोड़ कर दे रहे हैं जो सही नहीं है। तथ्य छिपाने की कोशिश की जा रही है। सरकार को खुश करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। जिससे कि विपक्ष पर टिप्पणी की जा सके। गलत रिकॉर्ड को दुरुस्त किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि खनन माफिया को रोकने का काम हमारी सरकार कर रही है। आप थोड़ा अपने गिरेबां में झांकें, आपने 6000 खनन पट्टों की लीज रिनुअल की थी हमने सिर्फ 500 या 600 केस ही किए हैं। कई फाइलें तो मैंने अपने पास ही रोक रखी हैं। विपक्ष को भी अवैध खनन पर रोक लगानी चाहिए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था देते हुए कहा कि दोनों विषय रिकॉर्ड में जांचे जाएंगे और आवश्यक बदलाव किया जाएगा।