सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Assembly Session Harshwardhan Chauhan 21182 cases of illegal mining caught in two years

Himachal Assembly Session: हर्षवर्धन चौहान ने दिया लिखित जवाब, दो साल में अवैध खनन के 21,182 मामले पकड़े

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 19 Mar 2025 06:19 PM IST
सार

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गत दो साल में अवैध खनन के 21,182 मामले पकड़े गए हैं। 

विज्ञापन
Himachal Assembly Session Harshwardhan Chauhan 21182 cases of illegal mining caught in two years
हिमाचल प्रदेश विधानसभा। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में गत दो साल में अवैध खनन के 21,182 मामले पकड़े गए हैं। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि पुलिस, उद्योग और वन विभाग के अधिकारियों की ओर से यह कार्रवाई की गई। पुलिस विभाग ने 13226, उद्योग विभाग ने 7465 और वन विभाग ने 491 मामले पकड़े हैं। जिला बिलासपुर में 1151, चंबा में 1335, हमीरपुर में 2030, कांगड़ा में 2785, नूरपुर में 1930, किन्नौर में 284, कुल्लू में 1360, लाहौल-स्पीति में 230, मंडी में 2591, शिमला में 490, सिरमौर में 2617, सोलन में 2197 और ऊना में 2182 मामले अवैध खनन के पकड़े गए।

Trending Videos


पटवारी-कानूनगो के स्टेट कैडर की जल्द बनेगी वरिष्ठता सूची : जगत
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि पटवारी-कानूनगो के स्टेट कैडर की जल्द वरिष्ठता सूची तैयार की जाएगी। वरिष्ठता निर्धारण का मामला विचाराधीन है। अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। भाजपा विधायक पवन कुमार काजल के सवाल का लिखित जवाब देते हुए राजस्व मंत्री ने बताया कि पटवारी और कानूनगो का संवर्ग जिला कैडर से स्टेट कैडर करने के लिए 22 फरवरी 2025 को अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश में भूमि की पैमाइश के लिए पूर्व में भिन्न प्रणाली प्रचलित रही है। अधिकांश जिलों में भूमि की पैमाइश की पुरानी प्रणालियां अब एक ही मीट्रिक प्रणाली में तबदील की जा रही है। जिलों में बंदोबस्त का कार्य पूरा होने के बाद भूमि की पैमाइश की इकाई एक समान हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

हिमाचल में हो रहा 11522 मेगावाट बिजली उत्पादन
हिमाचल प्रदेश में 11,522 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। सौर और जल ऊर्जा के माध्यम से यह उत्पादन किया जा रहा है। भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सौर ऊर्जा के माध्यम से 113 परियोजनाएं विद्युत उत्पादन कर रही है। इनकी उत्पादन क्षमता 129.35 मेगावाट है।

पेट्रोल और डीजल से 1530 करोड़ रुपये एकत्र हुआ कर
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक 1530 करोड़ का कुल कर संग्रहण हुआ है। इसमें 906 करोड़ डीजल और 624 करोड़ रुपये पेट्रोल से एकत्र हुआ है। वर्ष 2023-24 में कुल कर संग्रहण 1530 करोड़ रुपये और 2022-23 में 1201 करोड़ रुपये हुआ था। भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में डीजल पर 13.9 फीसदी या 10.40 रुपये प्रति लीटर जो अधिक हो की दर से वैट लिया जाता है। पेट्रोल पर 17.5 फीसदी या 13.50 रुपये प्रति लीटर जो अधिक हो की दर से वैट लिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed