सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Banks are showing reluctance in providing loans to farmers horticulturists and for housing schemes

Himachal News: किसानों-बागवानों और आवास योजनाओं में कर्ज देने में कंजूसी दिखा रहे बैंक, आरबीआई ने दिखाई तल्खी

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 24 Dec 2025 06:00 AM IST
सार

राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी की शिमला में हुई बैठक में आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसानों-बागवानों और आम लोगों के लिए आवास योजनाओं के तहत कर्ज देने में बैंक कंजूसी दिखा रहे हैं। 

विज्ञापन
Himachal Banks are showing reluctance in providing loans to farmers horticulturists and for housing schemes
आरबीआई - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में किसानों-बागवानों और आम लोगों के लिए आवास योजनाओं के तहत कर्ज देने में बैंक कंजूसी दिखा रहे हैं। इस पर भारतीय रिजर्व बैंक ने तल्खी दिखाई है। राज्य के लिए तय लक्ष्य से कई बैंक बहुत पीछे हैं। इसके अलावा उधार व जमा अनुपात में प्रदेश के कई जिलों की स्थिति चिंताजनक है। राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी की शिमला में हुई बैठक में आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने कई विषयों पर बैंकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

Trending Videos


मंगलवार को अनुपम किशोर ने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने अच्छा काम किया है। राज्य सरकार के साथ अच्छा समन्वय बनाया है। उन्होंने अन्क्लेम्ड डिपोजिट पर खेद जताया कि इसमें प्रयास नहीं हुए। कुछ बैंकों का इसमें काम शून्य पर है। इस बारे में अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्रेडिट जमा अनुपात यानी सीडी रेशो को लाहौल स्पीति में समझा जा सकता है, पर हमीरपुर और ऊना जिलों में यह ठीक क्यों नहीं है। इस बारे में ज्यादा मॉनीटरिंग की जरूरत है। अन्क्लेम्ड डिपॉजिट के लिए भी प्रयास किए जाने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि कुछ जिले इस रेशो में 42 से 49 पर पहुंच गए हैं। आपदा में मोबाइल कनेक्टिविटी चंबा जैसे जिलों में नहीं थी। इसके बावजूद कुछ जिलों में अच्छा काम हो रहा है। एक साल में राष्ट्रीय औसत यानी 60 प्रतिशत को कवर करना है। ई-केवाईसी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी ध्यान देने की जरूरत है। इस बारे में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ने अच्छा काम किया है। इस बारे में बैंकर्स को प्रशिक्षण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आपदा राहत पर अधिसूचना जारी की है। बहुत सी योजनाओं का लोगों को लाभ दिया जाना है। इस बारे में बैंकों को भी लोगों को जागरूक करना चाहिए। लोग योजना का लाभ लेने नहीं आ रहे हैं। लोगों में जागरूकता फैलाएं सरकारी स्कीमों का लाभ लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed