सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal BJP factionalism ignited again politics heated up due to complaint against Dr Rajeev Bindal

Himachal BJP: भाजपा में फिर सुलगी गुटबाजी की चिंगारी, डॉ. राजीव बिंदल के खिलाफ शिकायत से गरमाई राजनीति

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 09 Apr 2025 05:00 AM IST
सार

हिमाचल भाजपा गुटबाजी की चिंगारी एक बार फिर सुलग गई है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Himachal BJP factionalism ignited again politics heated up due to complaint against Dr Rajeev Bindal
भाजपा। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति पर फैसला होने से पहले भाजपा के अंदर फिर से गुटबाजी की चिंगारी सुलग गई है। पूर्व भाजपा विधायक रमेश धवाला और होशियार सिंह के घर पार्टी कुछ नेताओं के जुटने से हिमाचल में सियासी पारा चढ़ गया है। इधर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के खिलाफ लिखी गई एक चिट्ठी और इस पर छोटा शिमला थाने में शिकायत दर्ज होने की घटना के बाद भी पार्टी में गुटबाजी फिर सामने आई है।

Trending Videos


पूर्व मंत्री रमेश धवाला और उपचुनाव में देहरा से भाजपा के प्रत्याशी रहे होशियार सिंह के घर पर पिछले दिनों भाजपा के नेताओं की बैठकों के अलग-अलग दौर चले। इन्हें भाजपा के अंदर चल रही गुटबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। देहरा जिला में भाजपा मंडलों के चुनाव पर रमेश धवाला पहले ही खुलकर सवाल खड़े कर चुके हैं और समानांतर मंडल इकाई बनाने का भी प्रयास कर चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

हालांकि, धवाला के इस तरह से मुखर होने को भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने सार्वजनिक तौर पर गंभीरता से ज्यादा नहीं लिया। वहीं, देहरा में होशियार सिंह के घर भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री व विधायक सुधीर शर्मा का जाना भी भाजपा की डैमेज कंट्रोल की किसी अंदरूनी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, खुद को संसदीय क्षेत्र शिमला का पार्टी कार्यकर्ता बताने वाले दिनेश शर्मा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी एक कथित चिट्ठी भी भाजपा के आंतरिक कलह को सामने ला रही है, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पर गंभीर आरोप लगाकर उनके पद पर बने रहने से एतराज जताया गया है। इस शिकायत के खिलाफ भाजपा की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है।

दिल्ली पहुंचे जयराम, प्रदेश सियासी समीकरणों पर करेंगे बात
इन तमाम घटनाक्रमों के बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। वह केंद्रीय नेताओं से प्रदेश के नए सियासी समीकरणों पर बात कर सकते हैं। हालांकि, वह डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में शामिल होने गए हैं। बेशक उनका कार्यक्रम में जाना पहले से तय रहा हो, मगर स्वाभाविक रूप से इस पर सबकी नजरें हैं कि जयराम किससे मिलते हैं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इस तरह की बेनामी चिट्ठियां अगर कोई लिखे तो इसका कोई महत्व नहीं होता है। भाजपा की ओर से पुलिस में इसकी शिकायत की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed