सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal HPU private B.Ed colleges recovers Rs 4 crore for affiliation and inspection fees

Himachal Pradesh: निजी बीएड कॉलेजों पर HPU ने कसा शिंकजा, वसूली चार करोड़ रुपये की संबद्धता, निरीक्षण फीस

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 06 Jun 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों से 2014 से लेकर अटकी संबद्धता और निरीक्षण फीस के दस करोड़ में से विवि ने चार करोड़ रुपये कॉलेजों से वसूल लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Himachal HPU private B.Ed colleges recovers Rs 4 crore for affiliation and inspection fees
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्थिक संकट के हालात से गुजर रहे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए विवि ने संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। 2014 से लेकर अटकी संबद्धता और निरीक्षण फीस के दस करोड़ में से विवि ने चार करोड़ रुपये कॉलेजों से वसूल लिए हैं। 73 निजी बीएड कॉलेजों में से करीब 23 ने इन वर्षों की लाखों में बनने वाली राशि को चुका दिया है, शेष कॉलेजों से भी इसे जमा करवाने की प्रक्रिया जारी है। विवि को दस करोड़ की यह बकाया राशि मिलने से निश्चित तौर पर विवि की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। इसी तर्ज पर विश्वविद्यालय बीएड के अलावा अन्य हर साल संबद्धता लेने वाले कॉलेजों से भी बकाया राशि को वसूलने की पूरी योजना पर कार्य कर रहा है।

loader
Trending Videos


विश्वविद्यालय से संबद्ध अधिकतर निजी बीएड कॉलेज ऐसे हैं, जिनमें एनसीईटी के तय मानकों के अनुरूप छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं। ऐसे में इन कॉलेजों को हर साल विश्वविद्यालय इंस्पेक्शन करवाने के बाद कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पाई गई खामियों को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर बैच बिठाने के लिए एक साल की संबद्धता देता है। इसमें निजी बीएड कॉलेजों को इंस्पेक्शन और संबद्धता फीस के रूप में विवि को औसतन एक लाख से अधिक की राशि जमा करवानी होती है। निजी बीएड कॉलेज 2014-15 से विवि द्वारा इन फीस में की गई बढ़ाेतरी के बाद से फीस का भुगतान नहीं कर रहे थे। विवि अब कॉलेजों से यह बकाया राशि वसूल रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सरकारी कॉलेजों से विवि फंड लेने की है तैयारी : प्रति कुलपति
हिमाचल प्रदेश विवि के प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र वर्मा ने कहा कि विवि के लिए आर्थिक संसाधन जुटाने की आवश्यकता है, इसलिए विवि निजी बीएड कॉलेजों से बकाया करोड़ों की संबद्धता और इंस्पेक्शन फीस ले रहा है। इसके बाद विवि संबद्ध सरकारी डिग्री कॉलेजों में विश्वविद्यालय फंड के नाम पर प्रति छात्र ली जा रही फीस भी विवि के खाते में नहीं आई है। इस फंड की राशि को भी विवि हर कॉलेज से लेगा। उन्होंने कहा कि विवि इसकी एवज में कॉलेजों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। यह भी करोड़ों में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed