हिमाचल प्रदेश: आईजीएमसी शिमला में डॉक्टरों ने मरीज को पीटा, घूंसे मारने का वीडियो वायरल; बर्खास्तगी की मांग
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में डॉक्टरों द्वारा मरीज की पिटाई करने का मामला सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर मरीज के मुंह पर घूंसे मार रहा है। वहीं, दूसरा डॉक्टर मरीज की टांग पकड़ रहा है।
विस्तार
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर मरीज के मुंह पर घूंसे मार रहा है। वहीं, एक अन्य डॉक्टर मरीज की टांग पकड़ रहा है आईजीएमसी अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में कौन कितना दोषी है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। मरीज के साथ आए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए।
बताया जा रहा है कि शिमला के कुपवी के रहने वाले एक निजी अकादमी में पढ़ाने वाले मरीज के साथ मारपीट की गई है। वह आईजीएमसी में एंडोस्कॉपी करवाने आए थे। परिजनों ने आरोपी डॉक्टर और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की है।
डॉक्टर ने मरीज के चेहरे पर इतने मुक्के मारे कि मरीज के नाक से खून निकल गया। घटना के बाद जब परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अपने साथ थाने ले गई। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
आईजीएमसी अस्पताल प्रबंधन ने उस घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसमें कथित तौर पर एक डॉक्टर ने एक मरीज पर हमला किया था। अस्पताल प्रबंधन शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले पर फैसला लेगा। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राहुल राव ने बताया कि शुरुआती जांच पल्मोनरी डिपार्टमेंट के हेड की अध्यक्षता वाली एक कमेटी कर रही है।
'आईजीएमसी में मरीज के साथ हुई मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, संज्ञान ले सरकार'
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की आईजीएमसी शिमला में मरीज के साथ हुई मारपीट की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस तरीके की घटनाएं हमारे व्यावसायिक दक्षता और क्षमता पर भी सवाल उठाती हैं। मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले में संज्ञा लेना चाहिए और मामले की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। साथ ही आईजीएमसी प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं फिर न हों।