सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Seema from Himachal wins gold in the 25,000 meters race sets a national record

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की सीमा ने 25 हजार मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण, बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

संवाद न्यूज एजेंसी, चंबा। Published by: अंकेश डोगरा Updated Mon, 22 Dec 2025 11:27 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल की धाविका सीमा ने 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। पढ़ें पूरी खबर...

Seema from Himachal wins gold in the 25,000 meters race sets a national record
धाविका सीमा - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोलकाता में आयोजित विश्व स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमाचल की धाविका सीमा ने इतिहास रच दिया। सीमा ने 25,000 मीटर दौड़ में 1:26:04 के शानदार समय के साथ स्वर्ण पदक जीतते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न केवल प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया, बल्कि देश की एथलेटिक्स में भी नया मानक स्थापित किया।

Trending Videos


स्वर्ण पदक जीतने पर चंबा की रहने वाली सीमा को आयोजकों की ओर से तीन लाख रुपये नकद पुरस्कार और स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इसके अलावा रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए उन्हें एक लाख रुपये अतिरिक्त दिए गए। अपनी इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय सीमा ने अपने परिवार, कोच और ऑफिशियल पेसर अनीष चंदेल को दिया। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बनाने में अनीष चंदेल का मार्गदर्शन और सहयोग बेहद अहम रहा। बिलासपुर के अनीष चंदेल ने पूरी दौड़ के दौरान न केवल तय गति बनाए रखी, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु ने सीमा को स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बधाई देते हुए इसे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी एक समान सम्मान और प्रोत्साहन मिलना चाहिए।

चैंपियन चंपा से शिक्षा मंत्री बोले, जल्द करेंगे मुलाकात
कबड्डी विश्व कप विजेता भारतीय टीम की खिलाड़ी चंपा ठाकुर के सम्मान में प्राइमरी टीचर फेडरेशन चंबा ने प्राइमरी स्कूल कुठेड़ में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर सिंह, ओएसडी उमाकांत सहित अन्य अध्यापक व गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े और उन्होंने चंपा ठाकुर की सफलता पर उसे बधाई देते हुए जल्द ही उसके साथ मुलाकात करने का वादा किया।

चंपा ठाकुर ने शिक्षा मंत्री से मांग की कि अंडर-12 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू करवाया जाए। चंपा ने कहा कि इसी उम्र में बच्चों में खेल भावना का संचार होता है और बच्चा खेलों के प्रति आकर्षित होता है। शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार इस दिशा में प्रभावी कदम उठाएगी। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने भी चंपा ठाकुर से पूछा कि जब बांग्लादेश में आयोजित कबड्डी विश्वकप में भारत की जीत के बाद तिरंगा फहराया गया तो उन्हें कैसा लगा।

इस पर चंपा ने कहा कि वे पल जिंदगीभर उनकी मधुर यादों के साथ जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि भले वहां पर मौजूद दर्शक दीर्घा में चंद ही भारतीय समर्थक मौजूद थे, लेकिन जैसे ही तिरंगा फहराया गया तो टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के मन में देश के प्रति अगाध देशभक्ति का जज्बा हिलोरें खाता प्रतीत हो रहा था। प्राइमरी टीचर फेडरेशन चंबा के अध्यक्ष लेखराज, महासचिव कुलदीप, कल्हेल खंड शिक्षा अधिकारी सूरत राम ठाकुर, कुठेड़ स्कूल प्रभारी एमपी नेगी सहित अन्य मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed