{"_id":"67e5499bef0502ccd30b081a","slug":"himachal-pradesh-university-results-of-ma-economics-mba-rural-development-m-ed-declared-2025-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय: एमए अर्थशास्त्र, एमबीए ग्रामीण विकास, एमएड के परिणाम घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय: एमए अर्थशास्त्र, एमबीए ग्रामीण विकास, एमएड के परिणाम घोषित
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 27 Mar 2025 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार
एचपीयू शिमला ने वीरवार को स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में विभिन्न सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए।

एचपीयू शिमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने दिसंबर माह में ली स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में एमए अर्थशास्त्र, एमबीए ग्रामीण विकास, एमए बिजनेस इकोनोमिक्स, एमबीए और एमटीटीएम सहित एमए एजूकेशन की सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम वीरवार को घोषित किए।

Trending Videos
परीक्षा नियंत्रक डा. श्याम लाल कौशल ने कहा कि परिणाम विवि की वेबसाइट पर भी अपलोड किया है। एमए अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर का 96.26 फीसदी, द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम 92.68 फीसदी, तृतीय का 97.64 फीसदी परिणाम रहा। एमए पापुलेशन स्टडीज के पहले सेमेस्टर और तीसरे सेमेस्टर का परिणाम सौ फीसदी रहा। एमए बिजनेस इकोनोमिक्स तृतीय सेमेस्टर का परिणाम भी सौ फीसदी रहा है। एमबीए प्रथम सेमेस्टर का 81. 82 फीसदी, तृतीय सेमेस्टर का परिणाम 98.61 फीसदी रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा एमबीए ग्रामीण विकास के पहले सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर का परिणाम सौ फीसदी रहा है। इसके अलावा एमटीटीएम (मास्टर इन टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट) के पहले सेमेस्टर का परिणाम सौ फीसदी जबकि तीसरे सेमेस्टर का परिणाम 96.61 फीसदी रहा। पीएचडी कोर्स वर्क टूरिज्म का परिणाम सौ फीसदी, डिप्लोमा इन टूरिस्ट गाइड प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम भी सौ फीसदी रहा है। एमए एजूकेशन के पहले सेमेस्टर में 97.66 फीसदी, तृतीय सेमेस्टर में 98.05 फीसदी छात्र पास हुए। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि नतीजों को छात्र अपने लॉग इन आईडी का उपयोग कर देख सकते हैं।