सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Teachers are prohibited from being posted on duty in other states without permission

हिमाचल: बिना अनुमति शिक्षकों की बाहरी राज्यों में ड्यूटी लगाने पर रोक, स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 21 Nov 2025 05:00 AM IST
सार

हिमाचल प्रदेश में बिना पूर्व अनुमति शिक्षकों को राज्य से बाहर किसी भी प्रकार की ड्यूटी, प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशाला या सेमिनार के लिए भेजने पर रोक लगा दी गई है। 

विज्ञापन
Himachal Teachers are prohibited from being posted on duty in other states without permission
शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लेते हुए बिना पूर्व अनुमति शिक्षकों को राज्य से बाहर किसी भी प्रकार की ड्यूटी, प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशाला या सेमिनार के लिए भेजने पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में सभी जिला उपनिदेशकों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

Trending Videos

स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली की ओर से वीरवार को जारी पत्र में कहा गया कि निदेशालय के संज्ञान में आया है कि कुछ जिला उपनिदेशक शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के लिए राज्य के बाहर भेज रहे हैं, जबकि इसके लिए अनिवार्य रूप से निदेशालय की अनुमति आवश्यक है। बिना अनुमति शिक्षक बाहरी राज्यों में भेजे जा रहे हैं, जिससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पत्र में कहा कि एक शैक्षणिक वर्ष में 220 टीचिंग डेज पूरे करना अनिवार्य है, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। जब शिक्षक स्कूल से बाहर रहते हैं, तो पढ़ाई बाधित होती है और इसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

निदेशक ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में शिक्षकों की स्कूल में नियमित उपस्थिति बेहद जरूरी है। निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी शिक्षक या शिक्षकों के समूह को बाहरी राज्यों में किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण, सेमिनार, गतिविधि या कार्यक्रम के लिए न भेजा जाए। यदि ऐसी कोई आवश्यकता हो तो पहले निदेशालय से अनुमति लेनी अनिवार्य है। सिर्फ समग्र शिक्षा के तहत आयोजित कार्यक्रमों के लिए छूट दी गई है।

लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई
पत्र में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि इन निर्देशों की अनदेखी को गंभीरता से लिया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग का मानना है कि शिक्षकों का अनावश्यक रूप से बाहर जाना सीधे तौर पर बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित करता है। ऐसे में निदेशालय ने स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों की शिक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना जिला अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed