सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Warriors providing services during the corona period will be adjusted cut proposal in the Vidhan Sabh

Himachal: कोरोनाकाल में सेवाएं देने वाले वॉरियर्स होंगे एडजस्ट, विस सदन में कटौती प्रस्ताव का भी मिला जवाब

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Tue, 25 Mar 2025 10:09 PM IST
सार

दो हजार के करीब कोरोना वॉरियर्स को विभाग में समायोजित किया जाएगा। ये जानकारी दी स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर मंथन कर रही है। 

विज्ञापन
Himachal Warriors providing services during the corona period will be adjusted cut proposal in the Vidhan Sabh
हिमाचल प्रदेश विधानसभा। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरोनाकाल में सेवाएं देने वाले कोरोना वॉरियर्स को विभाग में समायोजित किया जाएगा। राज्य सरकार इस पर मंथन कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने मंगलवार को विधानसभा सदन में भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार और अन्य की ओर से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित लाए कटौती प्रस्ताव के जवाब में यह जानकारी दी।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सेवाएं देने वाले वॉरियर्स की संख्या 2,000 के करीब है। अस्पताल में नर्सें, पैरा मेडिकल स्टाफ और प्लांट में कर्मचारियों की अस्थायी तौर पर नियुक्ति की गई थी। सरकार ने हिमाचल में दवा निर्माण करने वाली 8 कंपनियों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। साथ ही प्रदेश में 103 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस भी निलंबित किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सहारा योजना में 34,640 लाभार्थी पंजीकृत हैं। योजना में 12,595 नए लाभार्थी शामिल किए गए हैं। टांडा मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशिलिटी चमियाना में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आईजीएमसी में पैट स्कैन की सुविधा तीन महीने शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए 20.73 करोड़ जारी किए गए हैं। आईजीएमसी, हमीरपुर, मंडी मेडिकल कॉलेज और चमियाना में 27- 27 करोड़ से थ्री टेस्ला एमआरआई मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए भी 105 करोड़ जारी किए गए हैं। प्रदेश में विधायक प्राथमिकता पर 11 आदर्श अस्पताल अधिसूचित कर दिए जाएंगे। 214 चिकित्सा अधिकारियों के पदों के लिए लिखित परीक्षा 16 मार्च को हो चुकी है। जल्द इनकी नियुक्तियां की जाएंगी। 100 विशेषज्ञ चिकित्सक आदर्श स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किए जाएंगे। इसमें जनजातीय क्षेत्र को प्राथमिकता पर रखा गया है।

आठ किडनी ट्रांसप्लांट हुए, 50 बाकी
आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में अभी तक 8 किडनी ट्रांसप्लांट कर दिए हैं। 50 अभी किडनी ट्रांसप्लांट होने का इंतजार कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed