{"_id":"68bee5d2aa307c281f0c954f","slug":"himachal-weather-chamba-bharmour-nh-restored-for-small-vehicles-after-14-days-no-alert-till-september-14-2025-09-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal Weather : चंबा-भरमौर एनएच 14 दिन बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल, 14 सितंबर तक कोई भी अलर्ट नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal Weather : चंबा-भरमौर एनएच 14 दिन बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल, 14 सितंबर तक कोई भी अलर्ट नहीं
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला/धर्मशाला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 09 Sep 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
सार
Himachal Weather : मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। हालांकि 14 सितंबर तक कोई भी अलर्ट नहीं है।

चंबा बारिश के चलते परेल के पास एनएच को बहाल करने में जुटी मशीनें।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे चौदह दिन बाद बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लारजी-बंजार एनएच भी छोटे वाहनों के लिए खुल गया है। बंजार के सैंज में हेलिकाप्टर से 30 क्विंटल राशन पहुंचाया गया। कुल्लू से मनाली हाईवे बहाल करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। गगल एयरपोर्ट पर सोमवार को सभी उड़ानें समय पर पहुंचीं। शिमला में खराब मौसम के चलते हवाई सेवाएं ठप रहीं। सोमवार शाम तक प्रदेश में तीन एनएच सहित 744 सड़कें, 959 बिजली ट्रांसफार्मर और 472 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। हालांकि 14 सितंबर तक कोई भी अलर्ट नहीं है।

Trending Videos
कुल्लू जिले में रविवार रात को करीब दो घंटे और सोमवार शाम को बारिश हुई। इससे जिले की सड़कों को सुचारु करने के कार्य में खलल पड़ा। एनएचएआई ने हाईवे-305 को लारजी से बंजार तक छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। इसके अलावा यहां एयरटेल की मोबाइल सेवा को भी रिस्टोर कर दिया है। चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट हाईवे दो सप्ताह के बाद छोटी गाड़ियों के लिए बहाल हो गया। अभी भी जिले में 94 सड़कें बंद हैं, जबकि 104 ट्रांसफार्मर बंद होने से 520 गांवों में अंधेरा ही पसरा हुआ है। भारी बारिश के बाद नालों-खड्ढों में बढ़े जलस्तर से 34 पेयजल योजनाएं बंद हैं। इस कारण लोगों को मीलों दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। ऊना जिले में सोमवार सुबह और दोपहर को बारिश हुई। जिन स्थानों पर सड़क खोलने का कार्य चल रहा है, वहां बार-बार बारिश से प्रभावित हो रहा है। हमीरपुर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांगड़ा जिले में सोमवार सुबह मौसम साफ रहा और दोपहर बाद धर्मशाला सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। सुबह के समय मौसम साफ रहने के चलते गगल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें समय पर पहुंचीं। राजधानी शिमला में दोपहर को बूंदाबांदी हुई। तापमान में कमी दर्ज होने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है।
क्षेत्र | अधिकतम तापमान |
बिलासपुर | 32.3 |
ऊना | 30.8 |
कांगड़ा | 30.4 |
मंडी | 29.2 |
सोलन | 28.4 |
चंबा | 27.8 |
धर्मशाला | 27.1 |
हमीरपुर | 27.0 |
नाहन | 26.0 |
मनाली | 23.8 |
शिमला | 21.8 |