सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Weather North India dense fog and severe cold snowfall in Rohtang Baralacha and Shinku La pass

Himachal Weather: घने कोहरे और भीषण ठंड से कांपा उत्तर भारत, रोहतांग, बारालाचा और शिंकुला दर्रा में बर्फबारी

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला/धर्मशाला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 21 Dec 2025 10:01 AM IST
सार

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में 22 से 26 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। प्रदेश के निचले इलाकों में घनी धुंध छा रही है। जिससे चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Himachal Weather North India dense fog and severe cold snowfall in Rohtang Baralacha and Shinku La pass
लाहौल के शिकुंला दर्रा में हुई ताजा बर्फबारी और उमड़े पर्यटक। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से रोहतांग, बारालाचा और शिंकुला दर्रा में शनिवार को बर्फबारी दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। मंडी, ऊना, सिरमौर, बद्दी और बिलासपुर के कई क्षेत्रों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा। 22 से 24 दिसंबर तक इन क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। उधर, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे। बादलों और ठंडी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

Trending Videos

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के आठ जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में रविवार को मौसम खराब बना रहेगा। इन इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। 22 से 26 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। 22 से 24 दिसंबर तक भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों और उसके आसपास और बल्ह घाटी (मंडी) के कुछ हिस्सों में तड़के और देर रात घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट है।

विज्ञापन
विज्ञापन

शनिवार को शिंकुला दर्रा के साथ रोहतांग दर्रा, सेवन सिस्टर पीक, कुंजम दर्रा और बारालाचा की चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। इन पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर का असर बढ़ गया है। वीकेंड के चलते शिंकुला दर्रा, रोहतांग और ग्रांफू में सैलानियों की काफी भीड़ रही। शनिवार को कांगड़ा हवाई अड्डा पर सभी फ्लाइटें अपने समय पर पहुंचीं। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण गद्दी समुदाय के लोगों ने अब मैदानी इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है।

कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 5.7
शुक्रवार रात को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 5.7 और ताबो में माइनस 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शिमला में न्यूनतम तापमान 11.8, सुंदरनगर में 4.5, भुंतर में 4.5, कल्पा में 5.0, धर्मशाला में 7.8, ऊना में 5.5, नाहन में 9.4, सोलन में 4.0, मनाली में 5.4, कांगड़ा में 6.0, मंडी में 5.9, बिलासपुर में 7.5, हमीरपुर में 5.5, कुफरी में 10.2, नारकंडा में 7.6, भरमाैर में 9.4, रिकांगपिओ में 7.1, बरठीं में 5.6, कसाैली में 11.7, पांवटा साहिब में 9.0, सराहन में 5.8, देहरागोपीपुर में 9.0, नेरी में 10.4 और बजौरा में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोहरे से लगातार तीसरे दिन देरी से ऊना पहुंचीं ट्रेनें
उत्तर भारत सहित ऊना में कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है। ऊना आने वाली ट्रेनें शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी देरी से पहुंचीं। इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हिमाचल एक्सप्रेस, इंदौर एक्सप्रेस, गांधीनगर-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस, वंदे भारत सहित पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक से चार घंटे की देरी से ऊना पहुंचीं

क्षेत्र अधिकतम तापमान
सोलन 24.5
हमीरपुर  20.4
कांगड़ा 18.8
मंडी 17.8
शिमला 17.0
नाहन 16.8
मनाली 15.6
ऊना 11.4

दिल्ली में 129 उड़ानें रद्द
भीषण ठंड की वजह से सामान्य जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। सुबह और रात के समय घने कोहरे के चलते मुश्किलें और बढ़ जा रही हैं। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह बाधित हो रहा है। सड़कों, विशेषकर राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर चलना जोखिम भरा हो गया है। उड़ानें रद्द और विलंबित होने से हवाई सफर भी परेशानी का सबब बन गया है। शनिवार को केवल दिल्ली में ही 129 उड़ानें रद्द हुईं। कंपा देने वाली ठंड की अभी यह शुरुआत है। जम्मू-कश्मीर समेत पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं, जिससे मैदानों में ठंड बढ़ना सुनिश्चित है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बहुत घने कोहरे और ठंड की स्थिति के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि प्रतिकूल मौसम अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed