सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   HP Assembly Session BJP Legislature Party to formulate strategy for Vis session on Wednesday

HP Assembly Session: विस सत्र के लिए बुधवार को रणनीति बनाएगा भाजपा विधायक दल, जयराम ठाकुर करेंगे अध्यक्षता

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Tue, 18 Nov 2025 06:00 AM IST
सार

धर्मशाला में 26 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को शिमला में होगी। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
HP Assembly Session BJP Legislature Party to formulate strategy for Vis session on Wednesday
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर/भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ने वाली है। धर्मशाला में 26 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को शिमला में होगी। इस बैठक में आगामी सत्र के लिए व्यापक रणनीति तय की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे, जबकि पार्टी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। दोनों वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में वर्तमान कांग्रेस सरकार के कामकाज की विस्तृत समीक्षा होगी और सत्र के दौरान विपक्ष को किस मुद्दे पर कितना आक्रामक रुख अपनाना है, इस पर विचार-विमर्श होगा।

Trending Videos


धर्मशाला के तपोवन में होने वाला शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रस्तावित है। सरकार की ओर से इस बार 8 बैठकों का कार्यक्रम तय किया गया है। विपक्ष का प्रयास रहेगा कि हर दिन सरकार को घेरने के लिए ठोस मुद्दे और तथ्य पेश किए जाएं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी का फोकस उन मुद्दों पर अधिक रहेगा जिन्हें वह लंबे समय से उठा रहे हैं। कानून-व्यवस्था और बढ़ते अपराध, कर्मचारी और पेंशनरों से जुड़े मसले, आर्थिक स्थिति और बढ़ता ऋण, विकास परियोजनाओं में सुस्ती, दुकानदारों, किसानों और युवाओं से जुड़े लंबित मामलों को लेकर विशेष योजना तैयार की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


विधायक दल की बैठक में इन सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा कर प्रतिदिन के हिसाब से एक संगठित रणनीति बनाने की योजना है, ताकि सत्र में सरकार को मजबूती से कटघरे में खड़ा किया जा सके। पार्टी नेतृत्व ने सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे, ताकि सत्र को लेकर पार्टी की एकजुटता और तैयारी दोनों मजबूत दिखाई दें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed